Advertisement

गाड़ी चेकिंग के दौरान डिग्गी से निकला नाग, भाग खड़ी हुई पुलिस, Video देख सिहर उठेंगे आप

Viral Video: पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रोका था. उससे डिग्गी खोलने को कहा गया. जब बाइक सवार ने डिग्गी खोली तो अंदर एक संदिग्ध बोरा रखा मिला. लेकिन जैसे ही बोरे को खोला तो पुलिसकर्मी छिटककर दूर जा गिरे.

सांप अपना फन निकालकर सड़क पर बैठ गया. (फोटो:Aajtak) सांप अपना फन निकालकर सड़क पर बैठ गया. (फोटो:Aajtak)
संतोष सिंह
  • बस्ती,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

UP News: जिस पुलिस के सामने अच्छे-अच्छे गैंगस्टर और खूंखार अपराधियों की घिग्गी बंध जाती है, उसी पुलिस के साथ ऐसी घटना घटित कि डर के मारे हाथ-पांव फूल गए. इतना ही नहीं, काफी देर तक पुलिसकर्मियों के सामने अफरातफरी का माहौल बना रहा. उत्तर प्रदेश के बस्ती में वाहन चेकिंग के दौरान एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है.

दरअसल, बस्ती पुलिस अधीक्षक का एक फरमान आया कि जिले का हर थाना सख्ती से वाहन चेकिंग करें और यदि कोई भी सड़क नियमों को तोड़ रहा हो तो उसका तत्काल चालान किया जाए. इसी क्रम में सोनहा थाने की पुलिस कुआनो नदी के पास शिवाघाट पुल पर सघन वाहन चेकिंग कर रही थी. देखें Video:-

Advertisement

इसी दौरान सभी वाहनों के संबंधित कागजात और गाड़ी की डिग्गियां भी खुलवाकर चेकिंग की जा रही थी. इतने में एक शख्स बाइक से आता दिखा, जिसे पुलिसकर्मियों ने रोका और तलाशी करने लगे. युवक से डिग्गी खोलने को कहा गया. पुलिस ने अंदर देखा तो एक बोरा मिला जो संदिग्ध दिख रहा था. लेकिन जैसे बोरे को खोला तो पुलिसकर्मी छिटककर दूर जा गिरे.

कोबरा के सामने घिग्घी बंधी

दरअसल, संदिग्ध बोरे से किंग कोबरा सांप निकला और डिग्गी पर बैठ गया, फिर क्या था बस्ती पुलिस की किंग कोबरा के सामने घिग्घी बंध गई, और देखते ही देखते वहां अफरा तफरी का माहौल खड़ा हो गया. भीड़ देखते ही किंग कोबरा पुलिसवालों पर आक्रामक हो गया और फन निकालकर बीच रास्ते में बैठ गया. देखते ही देखते बस्ती डुमरियागंज मार्ग जाम हो गया और देखने वालों की भीड़ लग गई.

Advertisement

किंग कोबरा के हावभाव से तो यही लग रहा था कि मानो वह पुलिसवालों से कह रहा हो कि तुमने मेरे मालिक की गाड़ी रोकने की हिम्मत कैसे की? पुलिसवालों को यह संदेह हुआ कि ऐसा तो नहीं है कि बाइक सवार सांपों का तस्कर हो?

बाइक वाला निकला होमगार्ड

जब पुलिस ने सांप के बारे में वाहन चालक से पूछताछ की तो उसने बताया, ''मैं पेशे से होमगार्ड हूं, लेकिन खाली समय में सांपों को संरक्षित करने का भी काम करता हूं. एक जगह से मुझे सूचना मिली कि यहां पर सांप है, मैंने पहुंचकर उस सांप का रेस्क्यू किया और अब उसे जंगल में छोड़ने ले जा रहा था, इतने में आप लोगों ने मेरी गाड़ी रोक ली.'' 

घटना का जानकारी होते ही पुलिस ने बाइक सवार को वहां से जाने के लिए कह दिया. बहरहाल, घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिस पर लोग तरह-तरह से अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement