Advertisement

गाजियाबाद के खोड़ा गांव में लगाए वाटर एटीएम

फाउंडेशन के प्रयास से गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के लिए पानी के 5 एटीएम लगाए गए हैं. एटीएम प्रति दिन 75 हजार लीटर पानी देने में सक्षम हैं और इनसे इलाके के लोगों को बहुत कम, नाम मात्र की कीमत पर शुद्ध सुरक्षित पेयजल मिलेगा.

विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने किया उद्घाटन विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने किया उद्घाटन
केशव कुमार/नरेंद्र सैनी
  • गाजियाबाद,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

चैरिटेबल ट्रस्ट फंड द हंस फाउंडेशन ने ‘निर्मल खोड़ा गांव’ प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की. इसका मकसद ‘एशिया की सबसे बड़ी लेबर कॉलोनी’ खोड़ा गांव की साफ-सफाई, कचरा निपटान व्यवस्था और नालों का सुधार करना है.

राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने किया उद्घाटन
प्रोजेक्ट की दूरदृष्टि खोड़ा गांव का कायाकल्प और इसके निवासियों को बेहतर जीवन देना है. द हंस फाउंडेशन के सीईओ ले. जनरल एस.एम. मेहता (सेवानिवृत्त) ने भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह  के साथ बुधवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

Advertisement

गांव में लगाए गए 5 वाटर एटीएम
फाउंडेशन के प्रयास से गांव के लोगों को स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के लिए पानी के 5 एटीएम लगाए गए हैं. एटीएम प्रति दिन 75 हजार लीटर पानी देने में सक्षम हैं और इनसे इलाके के लोगों को बहुत कम, नाम मात्र की कीमत पर शुद्ध सुरक्षित पेयजल मिलेगा. ये एटीएम कैशलेस वेंडिंग मशीन की तरह काम करेंगे और बिजली के साथ-साथ सौर ऊर्जा से भी काम करेंगे.

कियोस्क से स्मार्ड कार्ड के जरिए मिलेगा पानी
कियोस्क से पानी लेने के लिए लोगों को स्मार्ट कार्ड का उपयोग करना होगा. इसे रीचार्ज करने की सुविधा होगी. एक मशीन से प्रति दिन 750 परिवार तक पेयजल ले सकते हैं. मेहता ने कहा, ‘हमारा मानना है कि कुछ बुनियादी सुविधाएं हर इंसान का हक है जैसे स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता और स्वच्छ हवा ताकि वे खुल कर सांस ले सकें. हम इस मुहिम में पूरे समाज को ले कर चलेंगे. स्थानीय संगठनों को इसमें शामिल करेंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement