Advertisement

UP: जल निगम कर्मचारियों की होली भी होगी रंगीन, CM योगी ने दिए वेतन जारी करने के आदेश 

आजतक के खास कार्यक्रम दस्तक की खबर का बड़ा असर हुआ है. सीएम योगी ने जल निगम के कर्मचारियों का वेतन जारी करने के आदेश दिए हैं. इस आदेश के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • दस्तक की खबर का हुआ बड़ा असर
  • CM योगी ने दिए वेतन जारी करने के आदेश
  • जल निगम कर्मचारियों को होली से पहले मिले वेतन

यूपी में काम नगद, सैलरी उधार करने वाले जल निगम के अधिकारी-मंत्रियों की नीतियों पर आजतक के खास कार्यक्रम दस्तक में एक रिपोर्ट दिखाई गई. जिसमें बताया गया कि 25 हजार कर्मचारियों को पांच महीने से वेतन पेंशन नहीं दिया जा रहा है. आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद असर ये हुआ कि एक महीने का वेतन-पेंशन अब विभाग ने जारी कर दिया है. शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि, सभी विभाग हर हाल में कर्मचारियों का देय वेतन भुगतान होली से पहले कर दें. खास तौर पर जल निगम कर्मचारियों को होली से पहले तीन महीने का वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए गए.
 
दस्तक की खबर का असर के चलते, जल निगम के कर्मचारियों को पहले एक महीने का जारी वेतन हुआ था, अब दो और महीने की राशि जारी करने कवायद शुरू हो गई है. आजतक से बात करते हुए धरने पर बैठे जल निगम के कर्मचारियों को अब उम्मीद की आस जगी है. रिटायर्ड कर्मचारी ने कहा कि दस्तक पर खबर दिखाए जाने के बाद ही प्रशासन हरकत में आया और एक महीने की पेंशन मिल सकी, उम्मीद करते हैं कि होली से पहले ये बकाया राशि मिल जाए, तो कुछ निजात मिल सकेगी. हालांकि कर्मचारियों ने अफसरशाही की उदासीनता की बात कही, जिसमें सीएम के आदेश के बाद भी काम करने में ढिलाई बरती जा रही है.

Advertisement

वहीं 61 साल के आबिद अली ने अपने 24 साल के बेटे के किडनी के इलाज और बूढ़ी मां के इलाज के बोझ में घर चलाने की बात कही. अली ने कहा कि वो सीएम योगी के आदेश से खुश हैं, पर अफसरों पर भरोसा नहीं करते, जो सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. आबिद अली ने उम्मीद जताई कि उन्हे भरोसा है कि ऐसे हजारों कर्मचारियों की आवाज को सरकार ने सुना है और उनके हक का पैसा जल्द ही मिल सकेगा. 85 साल की बुजुर्ग महिला रिजवाना ने अपने बेटे आबिद अली की पेंशन 5 महीने से न आने के बाद खराब हुए घर के हालात के बाद सीएम के तीन महीने की पेंशन दिए जाने के फैसले पर भरोसा जताया. रिजवाना ने आजतक का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सीएम योगी हजारों परिवार की इस हालत पर ऐसे ही विचार करें. साथ ही उम्मीद के आंसुओं से आगे भी समय पर पेंशन आने की बात कही. ऐसी ही एक और पेंशनर मिथलेश ने सीएम योगी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस फैसले से बेहद खुशी है. साथ ही उन्होंने सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए आजतक को भी धन्यवाद दिया. 

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश के बाद आजतक से बात करते हुए जल निगम में प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि शासन के आदेश के बाद इस पर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें एक महीने के वेतन पहले दिया जा चुका है. प्रबंध निदेशक ने भरोसा दिया कि होली के पहले दो और महीने का वेतन देने का प्रयास किया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement