Advertisement

UP Rain: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से यूपी की नदियों में उफान, कई जिलों में बाढ़ के हालात

Weather update of UP: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई गावों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. नदियों के जलस्तर बढ़ने के चलते यूपी के सैकड़ो गांव में हाहाकार मचा हुआ है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात (सांकेतिक तस्वीर) उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात (सांकेतिक तस्वीर)
कुमार अभिषेक/उदय गुप्ता
  • लखनऊ ,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

एक तरफ लगातार हो रही बारिश और दूसरी तरफ नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. दर्जनों नदियां उफान पर हैं. यूपी में बारिश और नेपाल से पानी छोड़ने पर घाघरा, गंगा, सरयू नदी उफान पर हैं. नेपाल के पानी छोड़ने से शारदा बैराज-पलिया कला, लोवर घाघरा-तुर्किपार-बलिया और गंगा नरोरा डैम बुलंदशहर में खतरे के लाल निशान के नजदीक पहुंच गया है.

Advertisement

भारी बारिश और नदियों के जलस्तर बढ़ने के चलते यूपी के सैकड़ो गांव में हाहाकार मचा हुआ है. कटान और बाढ़ के खतरे को देखते हुए ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर नाव से पलायन कर रहे हैं. बाराबंकी, लखीमपुर, सीतापुर बलिया समेत कई जिलों के तराई क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है.
     

बिजनैर के दो दर्जन गांव बाढ़ प्रभावित
बिजनौर में गंगा किनारे बसे दो दर्जन से ज्यादा गावं बाढ़ से प्रभावित हैं और यहां के ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चला है. एसडीआरएफ, पीएसी और पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे के जरिए जंगल के टापू में फसे ग्रामीणों की तलाश कर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे है. बुलंदशहर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से महज 16 सेंटीमीटर नीचे है.

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि देर रात तक बिजनौर और हरिद्वार से छोड़ा पानी नरौरा बैराज पहुंच सकता है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने तमाम चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है और अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं.
    

Advertisement

हरिद्वार से छो़ड़ा गया पानी
पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के बाद हरिद्वार से लगभग चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से गंगा उफान पर आ गई है. ऐसे में मेरठ के हस्तिनापुर में गंगा जलस्तर बढ़ने से बांध का एक तटबंध टूट गया और दूसरा क्षतिग्रस्त हो गया. गंगा उफान पर आने से मेरठ के हस्तिनापुर के लगभग 12 गांवो के खेत जलमग्न हो गए है.मेरठ के हस्तिनापुर, परीक्षितगढ़ खादर क्षेत्र में बाढ़ के हालात बन गए हैं.

मवाना के एसडीएम कमलेश कुमार गोयल का कहना है कि पिछले 2 दिन से गंगा का स्तर लगातार बढ़ रहा था. लेकिन पिछले कई घंटे से जलस्तर स्टेबल है. बाढ़ की दृष्टि से बहराइच अति संवेदनशील है. लेकिन यहां अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है, सिर्फ घाघरा व सरयू कटान कर रही है. नदी के कटान प्रभावित गांवों में लोग अपना घर बार स्वंय अपने हाथों तोड़कर उन गांवों से पलायन कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं.

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है. इसी के चलते गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी आ गई है. हालांकि वाराणसी में गंगा अभी खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है, लेकिन गंगा में बढ़ाव प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर हो रहा है. जिससे घाट किनारे बसे लोगों की चिंता बढ़ गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement