Advertisement

जो भारत माता की जय न बोले, वो देश का हिस्सा नहीं: योगी

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय न बोलने वालों पर निशाना साधा है. योगी ने कहा कि धरती माता हमारी मां है, और हम सब इसके पुत्र हैं. जो भारत माता की जय नहीं बोल सकता वह देश का हिस्सा नहीं हो सकता.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
लव रघुवंशी/अभिषेक रस्तोगी
  • गोरखपुर,
  • 03 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय न बोलने वालों पर निशाना साधा है. योगी ने कहा कि धरती माता हमारी मां है, और हम सब इसके पुत्र हैं. जो भारत माता की जय नहीं बोल सकता वह देश का हिस्सा नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि जिसे अपनी मां पर गर्व की अनुभूति न हो तो उसके जन्म पर ही संदेह है. भारत मां की जय बोलने पर हमें गर्व होना चाहिए.

Advertisement

शनिवार को गोरखपुर में सांसद योगी आदित्यनाथ मीडिया से मुखातिब हुए जहां उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलने में हमें गर्व होता है. वो शख्स जिसे अपनी मां पर गर्व नहीं उसके जन्म पर ही संदेह होता है.

जय न बोलने वाला नहीं है देश का हिस्सा
उन्होंने कहा कि मां का जयघोष किसी जाति, संप्रदाय और मजहब का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारे संस्कार का हिस्सा है. भारत मां की जय किसी व्यक्ति के दबाव में नहीं बल्कि हर व्यक्ति को स्वेच्छा से बोलना चाहिए. योगी ने कहा कि जो शख्स भारत माता की जय नहीं बोल सकता वह देश का हिस्सा नहीं हो सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement