Advertisement

अखिलेश को इतना गुस्सा क्यों आता है?

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को आज तक के एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर 'भगवा ब्रिगेड’ कह दिया था. पत्रकार ने अखिलेश से उनके परिवार में जारी खींचतान पर सवाल पूछा था. अखिलेश ने पत्रकार को 'भगवा ब्रिगेड’ कहा था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को आज तक के एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर 'भगवा ब्रिगेड’ कह दिया था. पत्रकार ने अखिलेश से उनके परिवार में जारी खींचतान पर सवाल पूछा था. अखिलेश ने पत्रकार को 'भगवा ब्रिगेड’ कहा था.

इस घटना के बाद आज तक के एक दूसरे पत्रकार ने अखिलेश से फिर एक सवाल किया जिसे वो टाल गए. आज के पत्रकार सम्मेलन में पत्रकार ने उनसे पूछा कि आजकल सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि अखिलेश को गुस्सा क्यों आता है? उनका कहना है कि अखिलेश दरअसल हताश और निराश है इसलिए वह इस तरह से गुस्सा होते हैं. कल एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें आप हमारे एक पत्रकार पर बिफर गए क्योंकि उन्होंने परिवार की कलह पर आपसे एक सवाल पूछा और वह भगवा शर्ट पहने थे उनको भगवा ब्रिगेड का बुला दिया क्या वाकई में अखिलेश यादव हताश-निराश है या आपको अपने आरोपों में तथ्य लग रहा है?

Advertisement

सवाल की शुरू होते ही अखिलेश ने हमारी तरफ से नजर हटा ली और दूसरे पत्रकार से सवाल पूछने के लिए कहने लगे. फिर बोले, हमें मालूम है कि वीडियो वायरल कैसे होता है?

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि पत्रकार ने जो सवाल किया था वो अच्छा नहीं था. ऐसा करते हैं कि एक तारीख तय कर लो आपलोग उस दिन मेरे परिवार से जुड़ी सभी सवाल पूछ लेना लेकिन उसके बाद इस बार में कोई सवाल मत करना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement