Advertisement

रामपुर: बुजुर्ग महिला बोली- मैं जिंदा हूं साहब, मेरी पेंशन दिलवा दीजिए, लेखपाल निलंबित

यूपी के रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक बुजुर्ग महिला को कागज पर मृत दिखाकर उसकी पेंशन को बंद कर दिया गया. मंगलवार को 75 साल की पुनिया देवी जिलाधिकारी के सामने उपस्थित हुईं और कहा कि साहब में जिंदा हूं, मुझे मेरी पेंशन दिलवा दीजिए.

75 साल की पुनिया देवी को मृत बताकर बंद की विधवा पेंशन (फोटो आजतक) 75 साल की पुनिया देवी को मृत बताकर बंद की विधवा पेंशन (फोटो आजतक)
आमिर खान
  • रामपुर ,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • बुजुर्ग महिला को मृत दिखाकर बंद की विधवा पेंशन
  • जिलाधिकारी ने लेखपास को किया निलंबित

रामपुर के कोतवाली मिलक तहसील के मोहल्ला असद उल्लाहपुर निवासी पुनिया देवी जिलाधिकारी से मिली और उन्होंने कहा साहब मैं जिंदा हूं और विधवा हूं. लेकिन लेखपाल ने मुझे मृत दिखा दिया है. जिसकी वजह से मेरी पेंशन भी बंद हो गई है, मुझे मेरी पेंशन दिलवा दीजिए. विधवा पुनिया देवी ने जब जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को अपनी पीड़ा सुनाई तो वो भी यह देखकर हैरान रहे गए और उन्होंने तुरंत ही जांच के आदेश दिए और लेखपाल को निलंबित कर दिया. 

Advertisement

इस मामले पर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि समाधान दिवस पर एक 75 साल की बुजुर्ग महिला ने मंगलवार को तहसील दिवस में उपस्थित होकर कहा था कि मैं जीवित हूं और मृत दर्शाकर मेरी विधवा पेंशन बंद कर दी गई है. जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में सत्यापन करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे.

जिंदा महिला को मृत दिखाकर बंद की पेंशन

जिलाधिकारी के आदेश के बाद बुधवार को जांच कराई गई कि बुजुर्ग महिला को किसने मृत घोषित किया था. जांच के बाद जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मिलक में तैनात रहे लेखपाल राम प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है, जिनकी वर्तमान तैनाती टांडा में है. 

बता दें, लेखपाल ने बुजुर्ग महिला को 2019 में मृत घोषित किया था. जिसकी वजह से उनकी करीब डेढ़ साल तक पेंशन बंद रही. बुजुर्ग महिला जिलाधिकारी से मिलने से पहले कई अधिकारियों से मिली थी लेकिन उनकी कहीं कोई सुवनाई नहीं हुई थी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी गई. महिला की पेंशन बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जब से उनकी पेंशन बंद हुई है तब अबतक की सारी राशि उनके खाते में डाली जाएगी. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से बुजुर्ग  महिला काफी खुश हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement