Advertisement

थाईलैंड से आई महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

करीब 10 दिन पहले एक बड़े व्यापारी के बेटे द्वारा इस महिला को लखनऊ बुलाया गया था. गाइड सलमान खान के जरिए महिला लखनऊ आई थी. लेकिन वह यहां आने के 2 दिन बाद ही बीमार पड़ गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी 3 मई को मौत हो गई.

थाईलैंड की महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत (डेमो तस्वीर) थाईलैंड की महिला की लखनऊ में कोरोना से मौत (डेमो तस्वीर)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • लखनऊ पुलिस द्वारा दिल्ली में थाईलैंड एंबेसी से संपर्क किया गया
  • परिवार ने महिला का अंतिम संस्कार भारत में ही कराने की गुजारिश की
  • एंबेसी के पत्र में गाइड सलमान का भी जिक्र

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर जारी है और इस बीच यहां एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. राजधानी में थाईलैंड से आई एक महिला की कोरोना से मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले एक बड़े व्यापारी के बेटे द्वारा इस महिला को लखनऊ बुलाया गया था. गाइड सलमान खान के जरिए महिला लखनऊ आई थी. लेकिन वह यहां आने के 2 दिन बाद ही बीमार पड़ गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी 3 मई को मौत हो गई.

Advertisement

लखनऊ पुलिस द्वारा दिल्ली में थाईलैंड एंबेसी से संपर्क किया गया जिसके बाद एंबेसी से एक पत्र आया जो 'आजतक' के पास है. जिसके मुताबिक एंबेसी द्वारा महिला के परिवार को उसकी मौत के बारे में बताया गया. उसके परिवार ने महिला का अंतिम संस्कार भारत में ही कराने की गुज़ारिश की और अस्थियों को वापस थाईलैंड भेजने की दरख्वास्त की. एंबेसी के पत्र में गाइड सलमान का भी जिक्र किया गया है.

क्लिक करें- ऑक्सीजन और दवाओं के वितरण पर एक्शन में सुप्रीम कोर्ट, बनाई टास्क फोर्स

थाईलैंड एंबेसी ने लखनऊ प्रशासन से महिला के मृत्यु प्रमाण पत्र को पहुंचाने की भी अपेक्षा की है. विभूति खंड थाना प्रभारी चंद्र शेखर सिंह ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि लखनऊ पुलिस ने महिला की मौत के बाद महिला के शव का अंतिम संस्कार किया और एंबेसी को सूचित किया.

Advertisement

हालांकि, पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला कॉल गर्ल बताई जा रही है और इन सब के पीछे किसी इंटरनेशनल सेक्स रैकेट की भी बात हो रही है. हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एलआईयू की टीम इस केस की जांच में लग गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement