Advertisement

लखनऊ में सपा दफ्तर के बाहर चला बुलडोजर, विरोध में महिला दुकानदार ने मुंडवाया अपना सिर

लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अतिक्रमण पर नगर निगम ने बुधवार को कार्रवाई की. निगम ने सपा दफ्तर के बाहर की दुकानों पर बुलडोजर चलाया. निगम ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को पहले ही कई नोटिस दिए थे. नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में एक महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडवा लिया.

लखनऊ में अतिक्रमण पर कार्रवाई के खिलाफ महिला ने मुंडवाया सिर लखनऊ में अतिक्रमण पर कार्रवाई के खिलाफ महिला ने मुंडवाया सिर
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अतिक्रमण पर नगर निगम ने बुधवार को कार्रवाई की. निगम ने सपा दफ्तर के बाहर की दुकानों पर बुलडोजर चलाया. निगम ने अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को पहले ही कई नोटिस दिए थे. नगर निगम की इस कार्रवाई के विरोध में एक महिला दुकानदार ने अपना सिर मुंडवा लिया. 

नगर निगम का कहना है कि लगातार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसके बाद ये कार्रवाई हुई. वहीं, दुकानदारों ने इस कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. एक महिला दुकानदार ने इस कार्रवाई के विरोध में अपना सिर मुंडवा लिया. महिला का नाम आयुषी श्रीवास्तव है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ नाइंसाफी हुई है. मेरे दुकानदार सीधे हैं, वे बोल नहीं पाए. उन्होंने आरोप लगाया है कि सोनम किन्नर की वजह से ये सारी दुकानें टूटी हैं. उसका अवैध मकान नहीं टूटा है. 

Advertisement

महिला ने आरोप लगाया कि यहां और भी अवैध मकान और दुकानें हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई. महिला ने कहा कि जब तक उसके साथ न्याय नहीं होता, वह अपने सिर पर बाल नहीं आने देगी.

उत्तर प्रदेश में इन दिनों सरकारी और फुटपाथ की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. अवैध कब्जा किए गए जगहों पर बुलडोजर चलवा कर उसे कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. इसी के तहत आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बुलडोजर चलाया गया. 

दरअसल लखनऊ नगर निगम ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाई गई दुकानों के मालिकों को नोटिस दिए गए. उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकानें शिफ्ट नहीं कीं, जिसके बाद नगर निगम ने ये कार्रवाई की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement