Advertisement

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए बस का सफर होगा सस्ता, किराए में 30 फीसदी मिलेगी छूट

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम उत्तराखंड एवं राजस्थान की तर्ज पर महिलाओं को सरकारी बस में रियायती सफर कराने की तैयारी में जुटा है. इसके तहत महिलाओं को बस किराये में 30 फीसदी छूट देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. यह छूट सभी सरकारी बसों में सफर करने पर मिलेगी.

उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बस उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बस
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 20 जून 2014,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम उत्तराखंड एवं राजस्थान की तर्ज पर महिलाओं को सरकारी बस में रियायती सफर कराने की तैयारी में जुटा है. इसके तहत महिलाओं को बस किराये में 30 फीसदी छूट देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. यह छूट सभी सरकारी बसों में सफर करने पर मिलेगी.

परिवहन निगम महिलाओं को किराए में छूट देने का प्रस्ताव मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) आलोक सक्सेना की अगुवाई में तैयार करा रहा है. सरकार की मंजूरी के बाद बस किराये में यह छूट रक्षाबंधन से शुरू हो सकती है.

Advertisement

परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने पहले ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बसों में महिलाओं को किराये में 30 फीसदी छूट का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था लेकिन जब उनकी जानकारी में राजस्थान रोडवेज द्वारा महिलाओं और सीनियर सिटीजन को किराये में 30 फीसदी छूट देने का प्रकरण आया तो उन्होंने प्रदेश की साधारण बस और वॉल्वो में भी महिलाओं को छूट की सुविधा मुहैया कराने का फैसला लिया. उनके निर्देश के बाद नए सिरे से प्रस्ताव बनाया जा रहा है.

महिलाओं को सरकारी बस में सफर पर 30 फीसदी छूट दी जाएगी. परिवहन दुर्गा प्रसाद यादव बताते हैं- इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार मेश्राम को प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री की सहमति के बाद किराये में छूट का प्रस्ताव मंत्रिपरिषद में ले जाएंगे. मंजूरी मिलते ही छूट का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement