Advertisement

उत्तर प्रदेश का विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज बना आवारा पशुओं की नसबंदी का ठिकाना

उत्तर प्रदेश की विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज को बदहाली का मार झेल रही है. जहां नगर निगम ने आवारा जानवरों को पकड़कर ऑपरेशन करने का ठिकाना बना दिया है. तकरीबन 13 करोड़ लागत से 35 एकड़ में शूटिंग रेंज तैयार किया गया है. जहां नसबंदी का काम 11 अप्रैल से शुरू किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • 13 करोड़ में बना है 35 एकड़ में शूटिंग रेंज
  • अब आवारा कुत्तों का होता है नसबंदी

उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज को बदहाली का मार झेल रही है. जहां नगर निगम ने आवारा जानवरों को पकड़कर ऑपरेशन का ठिकाना बना दिया है. नगर निगम को आवारा पशुओं को नसबंदी और ऑपरेशन करने की कोई जगह नहीं मिली तो, विश्व स्तरीय  शूटिंग रेंज को आवारा पशुओं का अड्डा बना दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के सरोजनी नगर के नादरगंज में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज बना हुआ है. जिसमें सीखने वाले और एटीएस के कर्मचारी भी शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करने आते हैं. तकरीबन 13 करोड़ लागत से 35 एकड़ में शूटिंग रेंज तैयार किया गया है. जहां पिस्टल, राइफल डबल ट्रैप और एयर राइफल शूटिंग की जाती है. अब विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज को आवारा कुत्तों का जनसंख्या कम करने के लिए नसबंदी का ठिकाना बना दिया गया है.

यतेंद्र त्रिपाठी नगर निगम के प्रबंधक के मुताबिक लखनऊ में आवारा कुत्तों की आबादी से समस्या बढ़ गई थी. इसलिए शूटिंग रेंज के भवन को लिया गया. जहां ज्यादा शूटिंग की प्रैक्टिस नहीं किया जाता है. हालांकि इसमें अभी भी शूटिंग होती है. जिसमें रविवार को एटीएस के लोग आते हैं. शूटिंग रेंज 35 एकड़ में बना हुआ है, तो हमने भी इसी में अपना ऑपरेशन करने के लिए जगह बना दिया है. 11 अप्रैल से ऑपरेशन शुरू किया गया है. दिन में आठ कुत्तों का ऑपरेशन किया जाता है. सहयोगी संस्था के साथ कार्य किया जाता है. यहां पर सहयोगी के रूप में एक पशु चिकित्सा, एक प्रबंधक और 6 स्टाफ उपलब्ध करा कर ऑपरेशन शुरू किया है. भविष्य में और इसको बढ़ाया जाएगा.

Advertisement

नगर आयुक्त अजय द्रिवेदी के मुताबिक, जानवरों की तादाद ज्यादा है. अभी नसबंदी की कार्रवाई के लिए शूटिंग रेंज लिया गया है. जिसमें सारा इंतजाम किए गए है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement