Advertisement

नोएडा: यमुना सिटी की अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई गई करोड़ों की जमीन 

यमुना सिटी में अवैध कॉलोनियों पर नोएडा विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां किए गए अवैध निर्माणों को प्राधिकरण के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. करोड़ों रुपये की जमीन को खाली कराया गया है. 

अवैध निर्माण ध्वस्त करता बुलडोजर अवैध निर्माण ध्वस्त करता बुलडोजर
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • दनकौर मेें बन रहे दर्जनों अवैध निर्माण ध्वस्त
  • कार्रवाई से पहले प्राधिकरण ने दिया था नोटिस
  • अवैध रूप से कब्जा कर बेचे जा रहे थे प्लॉट 

यमुना विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से कब्जा की गई करोड़ों की जमीन को खाली कराया है. दनकौर में बन रहे दर्जनों अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया है, तो वहीं सालारपुर अंडरपास के पास भी अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला. प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि कार्रवाई से पहले नोटिस जारी किया था. 

जेवर में इंटरनेशल एयरपोर्ट और फिल्मसिटी का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही यमुना सिटी में अवैध निर्माण का कार्य भी तेजी से बढ़ने लगा है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर यहां भी तेजी से भू माफिया सक्रिय हुए. लोगों को प्लॉट, फ्लैट और दुकानों के लिए प्लॉट के आश्वासन दिए जा रहे थे. जमीनों पर अवैध कब्जा कर उन्हें बेचा जा रहा था. 

Advertisement

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरूणवीर सिंह के आदेश पर बीते दिन दनकौर मेें बन रहे दर्जनों अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फाॅर्स और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे. 

प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना सिटी के अधिसूचित क्षेत्रों में लोगों ने अवैध निर्माण किया था. अवैध निर्माण करने वालों को पहले नोटिस जारी किया गया. उसके बावजूद भी लोगों ने अवैध निर्माण नहीं हटाया, तो कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है. इससे पहले भी 12,580 वर्ग मीटर अवैध कब्जे को मुक्त कराया जा चुका है, जिसकी कीमत करोड़ो में है. 


यहां हुई कार्रवाई 
प्राधिकरण का दस्ता दनकौर कस्बे के पास खेड़ा देवत पहुंचा. यहां भी बड़ी तादाद में कॉलोनाइजर अवैध रूप से प्लॉट बेच रहे थे. प्राधिकरण ने यहां पर बन रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और कब्जे को मुक्त करा लिया. इसके अलावा सालारपुर अंडरपास के पास दो जगहों पर कॉलोनाइजर कॉलोनियां बना रहे थे, यहां भी प्राधिकरण के दस्ते ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कब्जा खाली करा लिया.

Advertisement

बता दें कि एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ होने से जेवर क्षेत्र में जमीनों के दामों मे तेजी से बढ़ोतरी हुई है. किसानों को एयरपोर्ट का मुआवजा मिलने के बाद भूमाफियाओं ने अवैध तरीके से सरकारी और गैर सरकारी जमीनों को कब्जाकर लोगों को गुमराह करके लुभावने ऑफर देकर अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेच जा रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement