Advertisement

Yogi 2.0 सरकार का खौफ: बुलडोजर के डर से 14 दिन में 50 से ज्यादा अपराधियों ने किया सरेंडर

यूपी में Yogi 2.0 सरकार के बुलडोजर (Bulldozer) का खौफ दिखने लगा है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि 14 दिनों में 50 से ज्यादा अपराधी सरेंडर कर चुके हैं. इसके अलावा कई जिलों में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण भी हटाए जा रहे हैं. लाइसेंसी हथियारों का गलत इस्तेमाल करने पर शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश हैं.

बुलडोजर के डर से 14 दिन में 50 से ज्यादा अपराधियों ने किया सरेंडर. (Representative image) बुलडोजर के डर से 14 दिन में 50 से ज्यादा अपराधियों ने किया सरेंडर. (Representative image)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में गिराए जा चुके हैं अतिक्रमण
  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बोले- सख्त कार्रवाई के दिए गए हैं निदेश

यूपी में Yogi 2.0 सरकार के बुलडोजर (Bulldozer) के खौफ से दो सप्ताह में 50 से अधिक अपराधियों ने सरेंडर कर दिया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई अवैध अतिक्रमण हटा दिए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि कई फरार अपराधियों की ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें वह गले में तख्तियां लटकाए पुलिस थानों में दिख रहे हैं. उनमें लिखा होता है 'मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, प्लीज मुझे गोली मत मारो.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में 50 से अधिक अपराधियों ने न केवल सरेंडर किया है, बल्कि क्रा​इम से दूर रहने का संकल्प भी लिया है. बता दें कि अपराधियों और माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रतीक बन चुके बुलडोजर (Bulldozer) ने पूरे यूपी चुनाव में योगी आदित्यनाथ को 'Bulldozer Baba' का नाम दे दिया गया.

अपहरण और वसूली के आरोपी ने किया सरेंडर

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ने कहा कि एक मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए और इस दौरान कई अन्य को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेशभर में विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण हटाने और अवैध संपत्तियों को गिराने के लिए बुलडोजर (Bulldozer) की तैनाती की गई है. बुलडोजर के डर का ही असर रहा कि अपराधी अपहरण और जबरन वसूली के मामलों के आरोपी गौतम सिंह ने 15 मार्च को गोंडा जिले के छपला पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया.

Advertisement

अपराध से दूर रहने का वादा कर थाने की लाइन में लग गए 24 क्रिमिनल

सहारनपुर जिले के एक थाने में करीब दो दर्जन अपराधी कभी क्राइम न करने का वादा करते हुए लाइन में लग गए. इसके बाद देवबंद में 4 शराब तस्करों के सरेंडर करने की खबर आई और ऐसा ही शामली में कई अपराधियों के मामले में हुआ. पिछले हफ्ते प्रतापगढ़ में एक रेप के आरोपी ने रेलवे स्टेशन के पास शौचालय में एक महिला से रेप करने के 4 दिन बाद खुद ही सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसके घर के सामने बुलडोजर खड़ा कर दिया था.

औरैया, मैनपुरी व लखनऊ में भी गरजा Bulldozer

औरैया जिला प्रशासन ने सोमवार को एक बाजार में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी दुकानों को साफ कर दिया. इसी तरह होली की पूर्व संध्या पर प्रशासन ने मैनपुरी में एक अतिक्रमण की जमीन पर लगी दुकानों को हटा दिया था. ADG ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं के प्रति कोई नरमी नहीं दिखाने का स्पष्ट निर्देश है. 6 मार्च को लखनऊ में बाहुबली-राजनेता मुख्तार अंसारी के एक करीबी सहयोगी द्वारा बनाए गए अवैध ढांचे को ढहा दिया गया. CM योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल राज्य विधानसभा में कहा था कि माफिया से मुक्त भूमि पर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे. 

Advertisement

7 हजार 9 सौ 24 पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई, चार्ट तैयार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 7 हजार 7 सौ 52 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अनुसार, हथियारों का गलत इस्तेमाल करने पर एक हजार से ऊपर लोगों के लाइसेंस भी सस्पेंड किए जा रहे हैं. वहीं शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में 2 लाख 32 हजार 971 केस में 11 लाख 99 हजार 828 व्यक्तियों को पाबंद किया गया. इस वर्ष अब तक 1439 शस्त्र लाइसेंसों का निलंबन हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement