Advertisement

10 दिन का दम! योगी राज में बदले-बदले नजर आ रहे हैं पुलिसवाले और बाबू

सीएम योगी ने ताबड़तोड़ कई फैसले लिए. इसका असर भी अब दिखने लगा है. पुलिसवाले मुस्तैद हैं तो तमाम विभाग अपने-अपने काम में जुट गए हैं. सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं. आज तक की टीम ने अलग-अलग शहरों में बदलाव का जायजा लिया तो ये नजारा दिखा:

योगी राज के 10 दिनों में कितनी बदली यूपी? योगी राज के 10 दिनों में कितनी बदली यूपी?
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के 10 दिन हो गए हैं. पहले दिन से ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. थानों से लेकर अस्पतालों के अचानक दौरे पर पहुंचे सीएम ने साफ संदेश दिया कि अधिकारी और कर्मचारी चुस्त-दुरुस्त रहें और जनता के बीच जाकर काम करें. सीएम योगी ने ताबड़तोड़ कई फैसले लिए. इसका असर भी अब दिखने लगा है. पुलिसवाले मुस्तैद हैं तो तमाम विभाग अपने-अपने काम में जुट गए हैं. सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं. आज तक की टीम ने अलग-अलग शहरों में बदलाव का जायजा लिया तो ये नजारा दिखा:

Advertisement

-रोड रोलर से भरे जा रहे हैं गड्ढे
मुजफ्फरनगर से बड़ौत को जोड़ने वाली जिस सड़क का काम सात सात से लटका पड़ा था... अब वो तेजी के साथ चल रहा है. सड़क पर रोड रोलर चल रहे हैं. योगी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद सड़क निर्माण में आई तेजी से लोग बेहद खुश दिखे.

-15 जून का टारगेट
देवरिया की सड़कों पर भी तेजी से काम चलता हुआ दिखा. गडढों में मिट्टी भरी जा रही है. मुस्तैदी का आलम इसी से दिखता है कि काम कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि इन्सट्रक्सन है कि गड्ढा नहीं छोड़ें, पत्थर डाला होगा पीली मिटटी तो वहां है नहीं, फिर भी दिखवा लेंगे ठीक कराई जाएगी. देवरिया के जिलाधिकारी अबरार अहमद ने बताया- दो बाते हैं हमने अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड से बात किया है. पंद्रह जून तक सड़कों को गड्ढामुक्त की कार्ययोजना बना रहे हैं. हफ्ते भर में पूरी कर देंगे. उसको समय से करवा लिया जाएगा.

Advertisement

-गुटखा-पान दुकानों का शटर डाउन
योगी के फरमान का असर कलेक्ट्रेट में गुटखा और पान की दुकानों पर भी नजर आ रहा है. योगी सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर गुटखा और पान बेचने पर पाबंदी लगा दी है. इसलिए 26 साल से मिर्ज़ापुर कलेट्रेट परिसर में गुटखा और पान की दुकान चला रहे अरविंद ने अब पानी और लस्सी बेचना शुरू कर दिया है.

-पैदल मार्च पर पुलिस की टीमें
यूपी की शहरों का नजारा भी इन दिनों बदला-बदला है. तपती दोपहर में भी पुलिस की टीमें पैदल मार्च कर रही हैं. डीजीपी ने पुलिस वालों को हर दिन गश्त लगाने का आदेश दिया है. स्कूल कॉलेजों के बाहर रोमियो की तलाशी का अभियान भी जारी है. बिजनौर की सड़कों पर अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम ने सड़कों पर पैदल मार्च किया.

-अतिक्रमण हटाने की मुहिम
पुलिस की गश्त के दौरान इस दौरान सड़क किनारे खड़ी बाइकें पुलिसिया रौब का शिकार बनीं. कहीं अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू हो गयी तो कहीं किसी से पूछताछ होने लगी. लोग परेशान की बिजनौर में ऐसा क्या बवाल हो गया या फिर होने वाला है कि पुलिस पैदल फ्लैग मार्च कर रही है.

-रोजाना एक घंटा सड़कों पर पैदल गश्त
रामपुर में भी पुलिस का दस्ता सजग और सतर्क नजर आया. योगी सरकार की ओर से सरकार की तरफ से आदेश आया है कि पुलिस अब रोजाना एक घंटा सड़कों पर पैदल गश्त करेगी.

Advertisement

-यूपी बदल रहा है?
एक तरफ यूपी में बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है और दूसरी तरफ बुंदेलखंड के ललितपुर में गौ सेवा संगठन अनशन पर है कि गौशालाओं का निर्माण होना चाहिए. यूपी में कई मुहिम एक साथ चल पड़ी है.. लड़कियों के लिए एंटी रोमियो स्कवॉड, गायों की सुरक्षा के लिए उठ रही डिमांड और आम जनता के लिए रोजाना पुलिस का फ्लैग मार्च.. यूपी बदल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement