Advertisement

केशव मौर्य, सुरेश खन्ना से लेकर नंदी तक... जानिए योगी कैबिनेट में किस-किसका घट गया कद

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है. विधानसभा चुनाव में अपनी सीट हारने वाले केशव प्रसाद मौर्य से लोक निर्माण विभाग ले लिया गया है तो बीजेपी के दिग्गज नेता सुरेश खन्ना को चिकित्सा शिक्षा विभाग नहीं दिया गया.

केशव प्रसाद मौर्य, सुरेश खन्ना और नंदगोपाल नंदी केशव प्रसाद मौर्य, सुरेश खन्ना और नंदगोपाल नंदी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली ,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST
  • केशव प्रसाद मौर्य को नहीं मिला पीडब्ल्यूडी विभाग
  • सुरेश खन्ना से चिकित्सा शिक्षा विभाग ले लिया गया
  • नंदगोपाल नंदी को इस बार नहीं मिले पुराने विभाग

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे कर दिए गए हैं. कैबिनेट में शामिल किए नए चेहरों को अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो कई दिग्गज नेताओं के सियासी कद इस बार कम कर दिए गए हैं. विधानसभा सीट हारने के बाद भी योगी सरकार 2.0 में केशव प्रसाद मौर्य को भले डिप्टी सीएम बना दिया गया, लेकिन पीडब्ल्यूडी जैसे मलाईदार विभाग नहीं मिला. ऐसे ही योगी सरकार के पहले कार्यकाल में दमदार विभाग संभालने वाले कई मंत्रियों के रुतबे को इस बार घटा दिया गया है. आइए जानते हैं कि योगी सरकार में किन मंत्रियों के सियासी पंख कतर दिए गए हैं...

Advertisement

केशव मौर्य को नहीं मिला पीडब्ल्यूडी विभाग

विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी केशव को उपमुख्यमंत्री पद देकर उनका कद तो बरकरार रखा गया लेकिन विभागों के बंटवारे में कटौती कर दी गई है. केशव मौर्य से लोक निर्माण (पीडब्लूडी) जैसा भारी भरकम मंत्रालय की जगह ग्राम्य विकास और समग्र ग्राम विकास एक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर और सार्वजनिक उद्यम विभाग को पहले की तरह बरकरार रखा गया है तो राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.  

यूपी की सियासत में पीडब्लूडी मंत्रालय को मलाईदार विभाग माना जाता है. सूबे में सपा सरकार में शिवपाल यादव के पास हुआ करता था. मुलायम सिंह से लेकर अखिलेश यादव सरकार में शिवपाल ने इस विभाग को अपने पास रखा तो मायावती की सरकार में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पास पीडब्लूडी विभाग हुआ करता था. यह दोनों ही नेता अपनी-अपनी पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखते थे. यही वजह है कि केशव मौर्य को योगी सरकार 2.0 में पीडब्लूडी विभाग नहीं मिलने से लोग उनके सियासी कद से जोड़ रहे हैं. 

Advertisement

सुरेश खन्ना का घटा सियासी कद

बीजेपी के दिग्गज नेता और नवीं बार विधायक बने सुरेश कुमार खन्ना को कैबिनेट मंत्री जरूर बनाया गया है, लेकिन पिछली बार से उनका कद भी घटा है. योगी सरकार 2.0 मंत्रिमंडल में सुरेश खन्ना को वित्त और संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि पहले कार्यकाल में उनके पास इन दोनों विभागों के अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी हुआ करती थी. इस बार चिकित्सा शिक्षा विभाग सुरेश खन्ना से लेकर डिप्टीसीएम ब्रजेश पाठक को सौंप दिया है.  

नंदगोपाल नंदी से छिना अहम विभाग 

प्रगायराज से एकलौते मंत्री बनने वाले नंदगोपाल नंदी को औद्योगिक विकास विभाग, निर्यात, निवेश प्रोत्साहन, एनआरआई विभाग की कमान जरूर सौंपी गई है. लेकिन औद्योगिक विकास के महत्वपूर्ण हिस्सा अवस्थापना मुख्यमंत्री योगी ने अपने पास रखा है. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में सिविल एविएशन, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक मामलो और मुस्लिम वक्फ और हज मंत्रालय का जिम्मा था. इस बार नंदी से यह चारो मंत्रालय ले लिया गया है और औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी मिली है. 

लक्ष्मी नारायण का मंत्रालय बदला, लेकिन चुनौती कम नहीं

मंत्रालय के विभागों के बंटवारे में पश्चिमी यूपी के मंत्रियों के विभाग बदले दए हैं. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में लक्ष्मी नारायण चौधरी के पास दुग्ध विकास, पशुधन और मत्स्य पालन मंत्रालय की जिम्मेदारी थी, लेकिन इस बार उन्हें इन तीनों विभागों की जगह गन्ना विकास और चीनी मिल मंत्री बनाया गया है. यूपी देश में सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन करने वाला राज्य है. इसके चलते यह विभाग भले ही अहम माना जा रहा है, लेकिन चुनाती काफी है. गन्ना मूल्य बढ़ाने से लेकर गन्ना किसानों के बकाया एक बड़ा मुद्दा यूपी में हमेशा से रहा है. ऐसे में देखना होगा कि कैसे इन चुनौतियों से निपटते हैं? 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement