Advertisement

आदित्यनाथ बोले- योगी को भीख तक नहीं मिलती, पीएम और जनता ने मुझे पूरा यूपी सौंप दिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योग महोत्सव में संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि योग महोत्सव में आना मेरा सौभाग्य है. सीएम ने कहा कि लोग योगी को भीख नहीं देते, लेकिन प्रधानमंत्री और जनता ने मुझे पूरा यूपी ही सौंप दिया.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
लव रघुवंशी
  • लखनऊ,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में योग महोत्सव में कहा कि योग महोत्सव में आना मेरा सौभाग्य है. सीएम ने कहा कि लोग योगी-संतों को भीख नहीं देते, लेकिन प्रधानमंत्री और जनता ने मुझे पूरा यूपी ही सौंप दिया. 

इस दौरान सीेएम योगी द्वारा कही गईं बातें...

- मेरे जैसे योगी के बारे मे लोग तमाम तरह की बाते कर रहे हैं

- मैंने मोदीजी से सकारात्मकता सीखी

-हमारी सशक्त अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है

-सशक्त नेतृत्व के कारण ही लोकतंत्र में नोटबंदी सफल हुई

-अब नकारात्मकता के लिए कोई जगह नहीं

-मुझे यूपी की सारी बीमारियों के बारे में पता है, इलाज करूंगा

-संकीर्ण सोच के साथ काम करते थे नेता

-अमित शाहजी ने अचानक कहा- कल सीएम बनना है

-जब बताया गया तो मेरे पास सिर्फ एक जोड़ी कपड़े थे

-उत्तर प्रदेश के हित में बड़े निर्णय लेने से नहीं हिचकूंगा. अभी तो छोटे-छोटे निर्णय हुए हैं

-मोदी ने योगी को दुनिया तक पहुंचाया

-बाबा रामदेव ने योग को जन-जन तक पहुंचाया है

-सूर्य नमस्कार नमाज से मिलता जुलता है

-सूर्य नमस्कार और नमाज की मुद्राएं एक जैसी

-2014 से पहले योग की बात सांप्रदायिकता थी

-हमें तय करना होगा कि वास्तव में सांप्रदायिक कौन है

-योग किसी जाति, उम्र और लिंग का मोहताज नहीं

-योग बहुत बड़ी क्रांति आ सकती है

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement