Advertisement

योगी ने किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में पूजन और संतों से मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सुबह भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि के विवादित स्थल पर रामलला के दर्शन किया. इसके साथ-साथ उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन किया. इसके अलावा उन्होंने दिंगबर आखड़ा भी गए और उन्होंने अयोध्या के साधू संतों से मुलाकात की. 

यूपी CM योगी आदित्यनाथ यूपी CM योगी आदित्यनाथ
कुमार अभिषेक
  • अयोध्या,
  • 19 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सुबह भगवान राम की नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि के विवादित स्थल पर रामलला के दर्शन किए. इसके साथ-साथ उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन भी किया. साथ ही वो दिंगबर अखाड़ा भी गए, जहां अयोध्या के साधू संतों से मुलाकात की.  

रामलाला के दर्शन के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं की है. श्रीराम जन्मभूमि में देश दुनिया से श्रद्धालू आते हैं. उनकी सुरक्षा और सुविधा के साथ-साथ वहीं की साफ सफाई को देखने के लिए मैं वहां गया हूं. योगी ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत आस्था भी है उसमें विपक्ष कैसे हस्ताक्षेप कर सकता है.

Advertisement

योगी ने कहा कि जहां रामलला विराजमान है उसके आसपास के क्षेत्र की व्यवस्था सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जिम्मेदार अधिकारी निभा रहे हैं. इसके अतिरिक्त पूरी अयोध्या में साफ-सफाई और विकास की जिम्मेदारी हमारी बनती है जिसे हम निभाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अयोध्या, मथुरा और चित्रकूट के विकास के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.

हनुमान गढ़ी मंदिर में पुजारी ने योगी को भगवा पटका पहनाया. इसके बाद सीएम योगी अयोध्या के सुग्रीव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. योगी ने कहा कि वह भगवान से प्रदेश की सुख, समृद्धि और सुरक्षा की कामना के लिए आए हैं. उनकी यह व्यक्तिगत आस्था है. उसमें विपक्ष कैसे हस्तक्षेप कर सकता है.  बता दें कि बुधवार को अयोध्या में दीपोत्सव का विशाल आयोजन करके विश्व रेकार्ड बनाने का काम किया है. इस दीपोत्सव में योगी आदित्यनाथ के अलावा यूपी कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement