Advertisement

LIVE: CM योगी की अफसरों संग बैठक, आगे के एजेंडे पर चर्चा

सभी की नजरें आज इस बात पर होगी कि काम के पहले दिन योगी आदित्यनाथ कौन से फैसले लेंगे. समझा जा रहा है कि उनकी पहली तवज्जो प्रशासन में फेरबदल की होगी. उन्होंने साफ किया था कि कानून व्यवस्था को सुधारना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर होगा. लिहाजा पुलिस महकमे में कुछ बड़े बदलाव मुमकिन हैं.

आज कार्यभार संभालेंगे योगी आदित्यनाथ आज कार्यभार संभालेंगे योगी आदित्यनाथ
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

गोरखपीठ के महंत से लखनऊ की गद्दी तक का सफर तय करने के बाद आज योगी आदित्यनाथ अपने सियासी करियर की नई पारी का आगाज करेंगे. रविवार को शपथ ग्रहण करने के बाद आज वो पहली बार लोक भवन में अपने दफ्तर में जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं. वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सुबह डीजीपी जाविद अहमद ने योगी से मुलाकात की. वहीं प्रमुख सचिव नवनीत सहगल भी वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचकर योगी आदित्यनाथ से मिले.

Advertisement

सीएम योगी का नया ठिकाना अब लखनऊ का 5 कालीदास मार्ग होगा. पुजारी वहां पूजा करने पहुंचे हैं.

दफ्तर में योगी का पहला दिन
सभी की नजरें आज इस बात पर होगी कि काम के पहले दिन योगी आदित्यनाथ कौन से फैसले लेंगे. समझा जा रहा है कि उनकी पहली तवज्जो प्रशासन में फेरबदल की होगी. उन्होंने साफ किया था कि कानून व्यवस्था को सुधारना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर होगा. लिहाजा पुलिस महकमे में कुछ बड़े बदलाव मुमकिन हैं. देखना ये है कि वो यूपी में बूचड़खाने बंद करने का फैसला कब लेंगे. चुनाव से पहले बीजेपी नेता ये वायदा करते आए हैं. हालांकि आदित्यनाथ की कैबिनेट की अगली बैठक का शेड्यूल अभी तय नहीं है. आज शाम 5 बजे सभी चुने हुए विधायक राज्यपाल राम नाइक से मिलेंगे. उनकी ट्रेनिंग के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा.

Advertisement

मोदी के नक्शे-कदम पर..
योगी ने ना सिर्फ मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र को अपनाने का भरोसा दिलाया है, वो तौर-तरीकों में भी पीएम की डगर पर हैं. पहली ही कैबिनेट मीटिंग में उन्होंने सभी मंत्रियों को 15 दिनों के भीतर अपनी संपत्ति का ब्योरा जारी करने को कहा है. उन्होंने मंत्रियों को विवादित बयानों से भी दूर रहने की ताकीद दी. इसके अलावा आदित्यनाथ ने मोदी की तरह मंत्रिमंडल में 18 घंटे काम करने की रिवायत शुरू करने की भी बात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement