Advertisement

चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म के बदले मिलेगा पैसा

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इससे पहले ही राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. इसमें कहा गया है कि सरकार, हर साल प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस वितरण में होने वाली परेशानी को खत्म करने के लिए अब सीधे उनके माता पिता के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करेगी.

Yogi Adityanath Yogi Adityanath
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST
  • UP चुनाव से पहले योगी सरकार ने लिए बड़े फैसले
  • स्कूली बच्चों के माता-पिता के अकाउंट में जाएंगे पैसे

साल 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यहां की सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार रात कई अहम फैसले लिए. इसमें कहा गया है कि सरकार, हर साल प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस वितरण में होने वाली परेशानी को खत्म करने के लिए अब सीधे उनके माता पिता के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करेगी. यूनिफॉर्म के साथ जूता-मोजा का पैसा खाते में दिया जाएगा. 

Advertisement

शैक्षिक वर्ष 2021-22  में उच्च प्राथमिक, परिषदीय, प्राथमिक विद्यालयों और अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के लिए फ्री यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा तथा स्कूल बैग का पैसा छात्र-छात्राओं के माता पिता को पीएफएमएस के जरिए दिया जाएगा. इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है.

योगी कैबिनेट ने एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में कहा गया है कि भारत डायनमिक लिमिटेड को झांसी में जमीन दी जाएगी. 183 हेक्टेयर की ये जमीन डिफेंस कॉरिडोर में दी जाएगी. बता दें कि भारत डायनमिक आकाश मिसाइल निर्माण में काम करती हैं. इधर, डीआरडीओ को भी 80 हेक्टेयर भूमि निशुल्क दी जाएगी. ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण करने वाली डीआरडीओ को लखनऊ में सरोजनी नगर में जमीन दी जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement