Advertisement

गठन होते ही एक्शन में योगी का एंटी रोमियो दल, कई मनचलों को सिखाया सबक

उत्तर प्रदेश की नई नवेली योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए हर जिले में एंटी रोमियो दल बनाने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी के अनुसार एंटी रोमियो दल बनाने का आदेश वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिला अधिकारियों को दे दिये गये हैं.

योगी सरकार का बड़ा आदेश योगी सरकार का बड़ा आदेश
मोहित ग्रोवर/कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही अभी तक अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं किया हो, लेकिन उनकी सरकार कई मोर्चों पर पूरे फॉर्म में है. इसमें से एक है एंटी रोमियो स्क्वाड का ऐक्शन में आ जाना. सोमवार को योगी आदित्यनाथ में शपथ के बाद जो पहली मीटिग ली उसमें मनचलों पर कार्रवाई को लेकर साफ-साफ निर्देश दे दिए थे और जैसे ही शाम में डीजीपी जावीद अहमद ने अपने जिलों के एसपी से वीडियो कॉफ्रेसिंग से बात की, उन्हे एंटी रोमियो स्क्वाड बनाकर कार्रवाई करने का सीधा निर्देश दे डाला.

Advertisement

मंगलवार को ज्यादातर जिलों के एसपी ने अपने जिले मे एंटी रोमियो स्क्वाड बना लेने की सूचना दी और शाम होते-होते कई जोनल आईजी ने एंटी रोमियो स्क्वाड की शासनादेश भी निकाल दिया और शुरू हो गया मनचलों की धड़-पकड़ का सिलसला.

लखनऊ और पीलीभीत में कई जगहों पर इस स्क्वाड ने अभियान चलाया, जिसमें कई मनचले हिरासत में लिए गए. लखनऊ में नेशलल पीजी कॉलेज, कन्या विधालय अमीनाबाद, हजगतगंज, सहारागंज, चंदरबाग इलाके में एंटी रोमियो स्क्वाड का पहला एक्शन लखनऊ में हुआ, जहां करीब 4 जगहों से 8 मनचलों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ हुई. हालांकि सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया, लेकिन दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने की कड़ी चेतावनी भी दे दी गई.

पीलीभीत में भी एंटी रोमियो स्क्वाड ने पांच मनचलों को एक गर्ल्स कॉलेज के पास से पकड़ा, जहां से उन्हें थाना लाया गया और फिर उनके मां-बाप को भी थाने बुलाया गया. फिलहाल पुलिस मनचलों को हिदायत देकर छोड़ रही है, लेकिन आने वाले वक्त में इन पर कड़ी कार्रवाई होगी. सभी थानों में एक-एक एंटी रोमिया स्क्वाड होगा, जिसमें दो महिला पुलिस, दो पुरूष पुलिस और एक सब-इंस्पेक्टर होगा जो हर स्कूल ऑर कॉलेज पर निगरानी रखेंगे. लगभग सभी थानों में ऐसे स्क्वाड बना दिए गए हैं.

Advertisement

एंटी रोमियो दल के बहाने लव जिहाद पर लगाम
क्या बीजेपी एंटी रोमियो दल के बहाने लव जिहाद पर लगाम लगाने की तैयारी में है. कई हिंदू संगठन कहते रहे हैं कि किसी धर्म विशेष के लड़कों या पुरुषों द्वारा किसी दूसरे धर्म की लड़कियों या महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाकर उनसे शादी करना, फिर उनका धर्म परिवर्तन कराना लव जिहाद है. इसे 'रोमियो जिहाद' के नाम से भी जाना जाता है. यूपी में मुस्लिम कम्युनिटी पर ऐसा करने का आरोप लगता रहा है. लव जिहाद का सबसे पहला मामला 2006 में यूपी में ही सामने आया था. दो परिवारों ने आरोप लगाया था कि प्यार की आड़ में उनकी बेटियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस मामले की जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद ऐसे ही मामले दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक और केरल में भी सामने आए. ज्यादातर मामलों में कट्टर मुस्लिम लोगों पर ही आरोप लगे. जम्मू-कश्मीर में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. वहां कश्मीरी पंडितों की लड़कियों के साथ ऐसे बर्ताव का आरोप लगता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement