
Panchayat Aaj Tak UP 2021: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजतक के कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' के मंच पर थे. सीएम योगी ने कोरोना काल की चुनौतियों से लेकर कानून-व्यवस्था तक, हर मसले पर खुलकर बात की. आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट विस्तार की अटकलों से जुड़े सवाल का भी बेबाकी से जवाब दिया.
सीएम योगी से पंचायत आजतक के मंच पर यह सवाल किया गया कि यूपी में कैबिनेट विस्तार कब तक होगा. इस सवाल का योगी आदित्यनाथ ने हल्के अंदाज में जवाब दिया. कैबिनेट विस्तार का इंतजार कब तक चलेगा, इस सवाल पर सीएम योगी ने कहा, 'इसका इंतजार अभी लंबा चलेगा.' योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों पर भी फिलहाल विराम लगा दिया.
यूपी चुनाव क्या योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा या कोई संशय है, इस सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इकलौती पार्टी है जिसमें पहले दिन ये बता दिया जाता है कि व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है. उन्होंने अपने दिल्ली दौरों को लेकर उठे सवालों को लेकर कहा कि हम तो हमेशा समीक्षा करते रहते हैं, जाते रहते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं.
ये भी पढ़ें- पंचायत आज तक 2021: जितिन प्रसाद लोकसभा चुनाव में ही भाजपा ज्वाइन करना चाहते थे- योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा कि जो लोग हमारी सरकार आने के बाद जो लोग बेरोजगार हो चुके हैं वो कुछ तो कहेंगे.
कानपुर की खुशी दुबे की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह न्यायालय का विषय है. इस पर न्यायालय तय करे हम और आप नहीं. उन्होंने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. खुशी दुबे के प्रकरण को मुद्दा बनने से संबंधित सवाल पर योगी ने कहा कि जो डिप्टी एसपी मारा गया था क्या वो ब्राह्मण नहीं था.