Advertisement

पोस्टर वार: BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने आदित्यनाथ को बताया 'राम' बाकी दलों को 'रावण'

बीजेपी की तरफ से इस बार गोरखपुर में पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी का राम बताया और बाकी सभी पार्टियों को रावण बताया गया है.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से लगाया गया पोस्टर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से लगाया गया पोस्टर
अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा. तमाम सियासी दल कई बार पोस्टर के सहारे दूसरी पार्टियों पर निशाना साधते नजर आए हैं. इस बार राज्य के गोरखपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सांसद योगी आदित्यनाथ को 'यूपी का राम' और बाकी सभी पार्टियों को 'रावण' बताया गया है.

अल्पसंख्यक मोर्चा ने योगी को बताया भगवान राम
गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से इस पोस्टर को लगाया गया है. जिसमें आदित्यनाथ को राम रूपी अवतार में दिखाया गया है और बाकी सभी पार्टियों जैसे सपा, बीएसपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को रावण के रूप में दिखाया गया है.

Advertisement

2017 में रावण को करेंगे पराजित
इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है कि यूपी के राम 2017 में रावण को पराजित करेंगे. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यों ने पोस्टर जारी कर योगी के 44वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. मोर्चा ने केक काट कर उनका जन्मदिन भी मनाया और उनके लंबे उम्र की कामना की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement