Advertisement

गाजियाबाद पहुंचे CM योगी ने कैलाश मानसरोवर भवन की नींव रखी

योगी जब सीएम बनने के बाद पहली बार गोरखपुर गए थे, उस दौरान उन्होंने इसका ऐलान किया था. योगी ने इसी के साथ ही ऐलान किया था कि यूपी सरकार कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वालों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी.

गाजियाबाद दौरे पर CM योगी गाजियाबाद दौरे पर CM योगी
अंकित यादव
  • गाजियाबाद,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन की नींव रखी. योगी ने CM बनने के बाद इसका ऐलान किया था. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 90 करोड़ रुपये की लागत से कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का निर्माण किया जाएगा. इसमें 200 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. दो साल में भवन बनकर तैयार होगा. इससे पहले हज हाउस के पास ही इसे हिंडन विहार में बनाया जा रहा था, लेकिन वह इलाका डूब इलाके में पडता है. ऐसे में विवाद से बचने के लिए रातो-रात इसे इंदिरापुरम में बनाया जाना तय किया गया.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां के विधायक सासंद हमसे रोज पूछते थे कि यहां कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन बनेगा? योगी ने इस उद्घाटन पर कहा कि जिस जगह पहले ये भवन बनना था, उस जगह को विवादित बनाकर फिर से देरी करने की कोशिश की गई, लेकिन हमने पास में ही दूसरी जगह खरीद कर दोबारा काम शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने योगी योगी के नारे लगाए. यह भवन दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. पर फिर भी योगी ने कहा कि अगले साल कैलाश यात्रा तक अगर ये शुरू होगा, तो मैं यहां उस वक्त आऊंगा. यूपी को पर्यटन में आगे ले जाना है. कैलाश मानसरोवर यात्रा का भवन भारत की परंपरा से आपको जोड़ती है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मुझे यहां आने पर परिवर्तन दिखा. मुझे यहां सफाई दिखी.' किसानों पर उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए सबका योगदान जरूरी है. पश्चिमी यूपी के किसानों ने सोना पैदा किया है. आठ और 11 सितंबर को किसानों को लोन माफी सर्टिफिकेट दिए जाएगा. पश्चिमी यूपी के हर जनपद में कैंप लगेंगे.  उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का 93 फीसदी भुगतान किया गया.

Advertisement

यूपी में विकसित होगा धार्मिक पर्यटन

न्यू इंडिया की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा का भवन भारत की परंपरा से आपको जोड़ती है. मथुरा सर्किट, अयोध्या सर्किट और बौद्ध सर्किट का विकास किया जा रहा है. यूपी में 12 से 15 करोड़ की कुंभ की भीड़ ये बताती है कि हमारे यहां पर्यटन की अपार संभावना है. इसका मतलब मथुरा, अयोध्या और गढ़मुक्तेश्वर में भी लोग आ सकते है. उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा में चार करोड़ लोगों ने शांति से ये यात्रा पूरी की.

ये एक मिसाल है कि शांतिपूर्व तरीके से कैसे यात्रा होगी है. इन धर्मस्थलों को सामाजिक एकता का भी केंद्र बनना होगा. योगी ने कहा कि खोड़ा के लिए कल ही 12 करोड़ रूपये दिए. देश का सबसे बड़ा गांव था अब नगर पालिका है. आज वर्किंग डे के बावजूद आप सब लोग नौकरी पेशा छोड़कर यहां आए है. संकल्प से सिद्धी का मंत्र दिया गया. अगले साल यात्रा शुरू होते समय मैं यहां उपस्थित होना चाहूंगा.

फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन

 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब मंच पर बैठे थे, तभी कुछ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी फीस वृद्धि के खिलाफ पोस्टर लिए हुए थे. प्रदर्शन से कार्यक्रम में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद पुलिस प्रशासन हालात को सामान्य करने में जुट गया. हालांकि थोड़ी देर बाद जब योगी आदित्यनाथ ने संबोधन शुरू किया, तो स्थिति सामान्य हो गई. योगी ने अपने भाषण में इन अभिभावकों की चिंता का जिक्र किया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

Advertisement

 

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया

कार्यक्रम के बाहर आम आदमी पार्टी गाजियाबाद इकाई से जुड़े लोगों ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान यूपी में भी दिल्ली की तरह स्कूलों पर नकेल कसने की मांग की.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement