Advertisement

CM योगी का सवाल- DU-जेएनयू पर बोलने वाले 'बीफ फेस्ट' पर खामोश क्यों?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वध के लिये पशु बाजार से जानवर खरीदने पर रोक लगाये जाने के विरोध में केरल में बीफ फेस्ट के आयोजन पर सवाल उठाये हैं.

योगी ने उठाये चुप्पी पर सवाल योगी ने उठाये चुप्पी पर सवाल
BHASHA
  • लखनऊ,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वध के लिये पशु बाजार से जानवर खरीदने पर रोक लगाये जाने के विरोध में केरल में बीफ फेस्ट के आयोजन पर सवाल उठाये हैं. योगी ने रविवार रात भाजपा के सहयोगी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में कहा दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की घटनाओं पर बोलने वाले इस घटना पर मौन क्यों हैं?

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश में हर षड्यंत्र पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मुखर होकर सामने आती रही है. राष्ट्रवाद इस देश की मूल परम्परा रही है और अभाविप इसे शुरू से ही अपना रही है. आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने गत 19 मार्च को सत्ता में आते ही गौवध पर सख्ती से रोक लगाते हुए अवैध रूप से संचालित किये जा रहे सभी बूचड़खानो को बंद करा दिया था.

केन्द्र सरकार द्वारा लगायी गयी पाबंदी के विरोध में केरल में बीफ फेस्ट आयोजित किये गये थे. युवक कांग्रेस के एक कार्यकर्ता और उसके साथियों ने कन्नूर में कथित रूप से सार्वजनिक तौर पर एक बछड़े का वध कर दिया था. केरल पुलिस ने बाद में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था.

कांग्रेस ने आरोपी को पार्टी से पार्टी से निकाला
वहीं केरल यूथ कांग्रेस पर सरेआम गाय काटने के आरोपों को लेकर पार्टी बैकफुट पर है. कांग्रेस ने इस मामले में आरोप यूथ कांग्रेस के नेता रिजिल मकूती को सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले पार्टी ने कहा था कि मामले की जांच के बाद अगर किसी कार्यकर्ता या नेता को गाय के खिलाफ क्रूरता का दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मामले की निंदा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement