Advertisement

मोहसिन रजा की छुट्टी, दानिश आजाद बने योगी मंत्रिमंडल का मुस्लिम चेहरा

Yogi adityanath oath ceremony ministers list: इस बार मोहसिन रजा की छुट्टी की गई है, उनकी जगह दानिश आजाद योगी मंत्रिमंडल का मुस्लिम चेहरा बने हैं. 

मोहसिन रजा और दानिश आजाद अंसारी. मोहसिन रजा और दानिश आजाद अंसारी.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • 52 मंत्रियों ने ली आज शपथ
  • केशव प्रसाद मौर्य का डिप्टी CM बने
  • ब्रजेश पाठक का भी बढ़ा कद, बने डिप्टी CM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में इस बार नए चेहरों को मौका दिया गया है. इस बार मोहसिन रजा की छुट्टी की गई है, उनकी जगह दानिश आजाद योगी मंत्रिमंडल का मुस्लिम चेहरा बनाए गए हैं. 

बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा स्थित अपायल गांव के रहने वाले दानिश आजाद उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं. आजाद यूपी सरकार की उर्दू भाषा कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़े दानिश आजाद अंसारी छात्र जीवन में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) से जुड़ गए थे. 

Advertisement

पता हो कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में विधान परिषद के सदस्य मोहसिन रजा ही अकेले मुस्लिम चेहरा थे, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी. वह योगी आदित्यनाथ मंत्रालय में अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ और राज्य के हज राज्य मंत्री रहे. 

राजनीति के जानकारों की मानें तो बीजेपी को इस चुनाव में मुसलमानों के 8 फीसदी वोट मिले जो कि कांग्रेस और बसपा को मिले मतों से भी ज्यादा हैं. शायद यही वजह है कि इस बार मुस्लिम समुदाय के बड़े तबके सुन्नी मुसलमान दानिश आजाद अंसारी को आगे किया है. जबकि इससे पहले शिया समुदाय के मोहसिन रजा को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. 

योगी सरकार 2.O से इन पुराने मंत्रियों छुट्टी

आशुतोष टंडन 

दिनेश शर्मा

सतीश महाना

श्रीकांत शर्मा

सिद्धार्थनाथ सिंह

महेंद्र सिंह

रामनरेश अग्निहोत्री

जय प्रताप सिंह

Advertisement

नीलकंठ तिवारी

नीलिमा कटियार

अशोक कटरिया

श्रीराम चौहान 

जय प्रकाश निषाद

जय कुमार सिंह जैकी

अतुल गर्ग

मोहसिन रजा

मनोहर लाल मुन्नू कोरी

सुरेश कुमार पासी

अनिल शर्मा  

महेश चंद्र गुप्ता

डा. जीएस धर्मेश 

लाखन सिंह राजपूत 

चौधरी उदय भान सिंह 

रमाशंकर सिंह पटेल 

अजित पटेल   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement