Advertisement

योगी को दिया था दलित मित्र का सम्मान... बदले में यूपी सरकार ने दिया रिटर्न गिफ्ट

14 अप्रैल को अंबेडकर महासभा ने योगी आदित्यनाथ को दलित मित्र सम्मान से नवाजा था, जिसका महासभा के संस्थापक सदस्य एस. दारापुरी विरोध कर रहे थे, जिसके चलते 14 अप्रैल को पुलिस ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया था.

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ यूपी के CM योगी आदित्यनाथ
नंदलाल शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दलित मित्र से सम्मानित करने का इनाम अंबेडकर सभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल को मिल गया है. निर्मल को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का नया अध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने के बाद अंबेडकर महासभा के पदाधिकारी डॉ. कौलेश्वर प्रियदर्शी ने उन्हें बधाई दी है.

लालजी प्रसाद निर्मल की अगुवाई में ही योगी आदित्यनाथ को दलित मित्र सम्मान से नवाजा गया था. हालांकि निर्मल के फैसले का महासभा के दो संस्थापक सदस्यों ने विरोध किया था.

Advertisement

14 अप्रैल को अंबेडकर महासभा ने योगी आदित्यनाथ को दलित मित्र सम्मान से नवाजा था, जिसका महासभा के संस्थापक सदस्य एस. दारापुरी विरोध कर रहे थे, जिसके चलते 14 अप्रैल को पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया था.

यही नहीं दारापुरी और हरीश चंद्र ने इस मसले पर वार्षिक महासभा बुलाने की मांग की थी, ताकि लालजी प्रसाद के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके.

दोनों ने कहा था कि लालजी ने अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर योगी को सम्मानित करने की घोषणा की है. इनका आरोप था कि प्रदेश की मौजूदा सरकार में दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामले बढ़े हैं.

बता दें कि लाल जी प्रसाद निर्मल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हर सरकारी दफ्तर में लगवाने के लिए जाना जाता है.

पिछले दिनों राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंबेडकर महासभा में हुए कार्यक्रम में लालजी प्रसाद निर्मल की तारीफों के पुल बांधे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तो बाबा साहब की तस्वीर को घर-घर तक पहुंचाने की उनकी मुहिम को काफी सराहा था.

Advertisement

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रहे बृजलाल को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग का अध्यक्ष बना दिया है. बृजलाल मायावती के काफी करीबी माने जाते थे. वह आईपीएस के पद से रिटायर होने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement