Advertisement

मुलायम सिंह ने अपनी गलती मान ली है: योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ की यह प्रतिक्रिया मुलायम सिंह के उस बयान को लेकर है, जिसमें बीते दिनों उन्होंने कहा था कि अयोध्या में बाबरी विध्वंस के दौरान कारसेवकों पर गोली चलवाने का उन्हें दुख है.

गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ का कहना है कि समाजवादी पार्टी के मुखि‍या मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोली चलवाने के अपने आदेश को लेकर गलती मान ली है. आदित्यनाथ ने कहा कि देर से ही सही लेकिन मुलायम सिंह दुरुस्त आए हैं.

योगी आदित्यनाथ की यह प्रतिक्रिया मुलायम सिंह के उस बयान को लेकर है, जिसमें बीते दिनों उन्होंने कहा था कि अयोध्या में बाबरी विध्वंस के दौरान कारसेवकों पर गोली चलवाने का उन्हें दुख है.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा, 'मुलायम सिंह देर से ही सही, लेकिन दुरुस्त आए हैं. उन्होंने अपनी गलती मान ली है. इतिहासकर्ताओं ने माना है कि अयोध्या में मंदिर को तोड़कर विवादित ढांचा बनाया गया. स्वाभाविक रूप से वो मंदिर कोई और नहीं, बल्कि‍ भगवान राम की जन्मभूमि का मंदिर था. देर सबेर उनको स्वीकार करना होगा.'

फायरिंग में मारे गए थे 16 लोग
गौरतलब है कि सपा नेता कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में मुलायम ने कहा था कि उन्हें अयोध्या में कारसेवकों पर गोलीबारी करवानी पड़ी थी, जिसका उन्हें दुख है. इस फायरिंग में 16 लोग मारे गए थे. सपा मुखिया ने कहा कि अगर और भी जानें जातीं, तब भी वह धर्मस्थल को बचाते. उन्होंने कहा, 'इसी वजह से बाद में मैंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था.'

Advertisement

'लोग गुमराह होकर बदनाम कर रहे हैं'
बीजेपी सांसद ने असहिष्णुता को लेकर अभिनेता आमिर खान के ताजा बयान पर कहा, 'अच्छी बात है. लोग गुमराह होकर देश को बदनाम कर रहे हैं. सभी लोग देश के प्रति इसी प्रकार का भाव रखेंगे तो फिर विवाद ही नहीं है.' अपने ताजा बयान में आमिर ने फिर कहा कि उनके पिछले बयान को गलत तरीके से लिया गया. आमिर ने कहा, 'मैं हिंदुस्तान में पैदा हुआ हूं और हिंदुस्तान में ही मरूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement