Advertisement

UP: इटावा में नवरात्रि पर निकाली गई शोभायात्रा में छाई 'बाबा बुलडोजर' की झांकी

नवरात्रि पर इटावा में अग्रवाल समुदाय द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान भगवान राम दरबार, दुर्गा जी का दरबार, भगवान भोले नाथ और राधा कृष्ण की झांकी के साथ-साथ बाबा बुलडोजर झांकी भी निकाली गई. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में युवक. योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में युवक.
aajtak.in
  • इटावा,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • नवरात्रि पर शोभायात्रा में दिखी योगी आदित्यनाथ की झांकी
  • सबसे ज्यादा पसंद की गई बाबा बुलडोजर झांकी

उत्तर प्रदेश के इटावा में नवरात्रि के उपलक्ष्य में हर बार देवी देवताओं की झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है. इस बार युवा अग्रवाल समाज की तरफ से निकाली गई एक अनोखी झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही. यह झांकी थी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बुलडोजर की, जिसे बुलडोजर बाबा की झांकी का नाम दिया गया.

शोभा यात्रा में बुलडोजर को सजाया गया. योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाई गईं और योगी आदित्यनाथ का भेष धारण करके एक युवक बुलडोजर के साथ था. उसके दोनों तरफ हनुमान बने दो युवक भी साथ थे. इसके अलावा भगवान राम का दरबार, दुर्गा जी का दरबार, भगवान भोले नाथ, राधा कृष्ण की झांकियां भी निकाली गईं.

Advertisement

लेकिन दर्शकों के बीच में योगी आदित्यनाथ की झांकी विशेष तौर से आकर्षण का केंद्र रही. दर्शकों ने बताया कि जिस प्रकार से भगवान धर्म की रक्षा करते हैं अवतार लेते हैं उसी तरह से योगी आदित्यनाथ ने भी धर्म की रक्षा के लिए संस्कृति को बचाने के लिए अवतार ले रखा है. इसलिए इस बार बाबा बुलडोजर झांकी भी साथ में निकाली गई.

बाबा बुलडोजर झांकी रही आकर्षण का केंद्र.

योगी की झांकी को लोगों ने खूब पसंद किया
युवा अग्रवाल संगठन के पदाधिकारी तुषार अग्रवाल ने बताया कि हम हर साल शोभायात्रा निकालते हैं. हमारा समाज हर साल काली बाड़ी झंडा चढ़ाने जाता है और शहर में भ्रमण करते हुए शोभायात्रा मंदिर तक पहुंचती है. इस बार हमने योगी आदित्यनाथ की झांकी को भी शामिल किया. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. शोभायात्रा में शामिल सदस्य अमित तिवारी ने बताया कि इस बार की शोभायात्रा बहुत बड़ी रही. आज से पहले ऐसी शोभायात्रा कभी नहीं निकाली गई. इसमें सभी देवी देवताओं की मूर्तियों को शामिल किया गया. उनकी झांकी बनाई गई. लेकिन बुलडोजर बाबा की झांकी नंबर एक रही.

Advertisement

(इनपुट: अमित तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement