Advertisement

गौ-हत्या पर बैन के लिए लोगों की राय मांग रहे हैं CM योगी, सर्वे शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्वे शुरू किया गया है. जिसमें यह सवाल पूछा गया है कि क्या सरकार को गौ-हत्या रोकने के लिए कठोर कानून बनाना चाहिए. इस सर्वे में 92 प्रतिशत लोगों ने 'हां' में जवाब दिया है, वहीं 7 प्रतिशत लोगों ने 'ना' में जवाब दिया है.

गौ-हत्या पर कानून को लेकर सर्वे शुरू गौ-हत्या पर कानून को लेकर सर्वे शुरू
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कामकाज संभालने के बाद लगातार कड़े फैसले ले रही है. पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई शहरों में बूचड़खानों पर कार्रवाई कर उन्हें बंद करवाया गया है. वहीं सीएम ने एंटी रोमियो दल का भी गठन कर दिया है, जिसके तहत कई मनचलों को पकड़ा जा चुका है.

गौ-हत्या पर कानून के लिए सर्वे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आधिकारिक वेबसाइट पर सर्वे शुरू किया गया है. जिसमें यह सवाल पूछा गया है कि क्या सरकार को गौ-हत्या रोकने के लिए कठोर कानून बनाना चाहिए. इस सर्वे में 92 प्रतिशत लोगों ने 'हां' में जवाब दिया है, वहीं 7 प्रतिशत लोगों ने 'ना' में जवाब दिया है.

Advertisement

 

सीएम ने दिया था निर्दश
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में बैठक के दौरान अधिकारियों को आदेश दिये हैं कि गौ-तस्करी को पूर्ण तरीके से रोका जाये. वहीं अवैध बूचड़खाने पर भी रोक लगाई जाए. .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement