Advertisement

CM ऑफिस को नहीं पता, कौन सा है योगी आदित्यनाथ का असली ट्विटर अकाउंट

Yogi Adityanath सोशल मीडिया पर एक्टिव मुख्यमंत्री कार्यालय के अकाउंट से सोमवार को एक चूक हुई. उन्होंने अपने ट्वीट में योगी आदित्यनाथ के नाम से बने किसी गलत अकाउंट को टैग किया.

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं. जनसभाओं के अलावा सोशल मीडिया पर भी योगी आदित्यनाथ छाए रहते हैं, लेकिन सोमवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक गलती हो गई. CMO_UP की ओर से किए गए ट्वीट में योगी आदित्यनाथ के गलत ट्विटर अकाउंट को टैग किया गया. जिसपर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने सवाल उठाए.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @CMOfficeUP की ओर से सोमवार को योगी आदित्यनाथ को लेकर ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में लिखा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में ‘युवा प्रवासी भारतीय दिवस’ के अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया. (PIC 1: CMO UP)

लेकिन ट्वीट में @myogiaditynath नाम के ट्विटर अकाउंट को टैग किया गया, जो कि गलत अकाउंट है. योगी आदित्यनाथ का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @myogiadityanath है. (PIC 2: Tag किया गया अकाउंट) 

@CMOfficeUP द्वारा जिस अकाउंट को टैग किया गया है, उससे सिर्फ 5 ट्वीट हुए हैं और आखिरी ट्वीट 2017 में किया गया था. जबकि आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लगातार अपडेट्स किए जा रहे हैं. (PIC 3: योगी आदित्यनाथ का आधिकारिक अकाउंट)

पहली बार वाराणसी में कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में हैं, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक उद्घाटन किया. इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहीं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ के साथ-साथ प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन करना उत्तर प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है. कुंभ आज एक वैश्विक मान्यता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार ऐतिहासिक कुंभ का आयोजन हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement