Advertisement

योगी सरकार आज पेश करेगी पहला बजट, इन मुद्दों पर विपक्ष कर सकता है घेराबंदी

एक तरफ प्रदेश की जनता की निगाहें योगी सरकार के इस पहले बजट पर टिकी हुई हैं,  वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने की कोशिश करेंगे .

कल विपक्ष कर सकता है हंगामा कल विपक्ष कर सकता है हंगामा
विजय रावत
  • लखनऊ,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:47 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का मंगलवार को अपना पहला बजट पेश करेगी. ऐसे में विपक्ष के तल्ख़ तेवर ये बतलाने को काफी है कि इस बार विधानसभा सत्र हंगामेदार होगा. विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित की ओर से मंजूर कार्यक्रम के मुताबिक 11 से 28 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी, इस दौरान प्रदेश के शहरी  विकास मंत्री राजेश अग्रवाल 2017-18 के वित्तीय वर्ष का बजट विधानसभा में पेश करेंगे.

Advertisement

एक तरफ प्रदेश की जनता की निगाहें योगी सरकार के इस पहले बजट पर टिकी हुई हैं,  वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने की कोशिश करेंगे .

इन मुद्दों पर हो सकती है योगी की घेराबंदी -

कानून व्यवस्था

सदन में बजट भले ही  विपक्ष के लिए उतना खुशनुमा ना हो  जितना कि विपक्ष प्रदेश की लॉ एंड आर्डर  को लेकर सरकार को घेरने  की तैयारी में है. सपा , बीएसपी , कांग्रेस  और  अन्य  दल राज्य  में बढ़ते अपराध  को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पहले ही कह दिया है कि उनका मकसद हंगामा खड़ा करना नहीं है , लेकिन राज्य की कानून व्यवस्था पर सरकार की जवाबदेही बनती ही है क्यूंकि यूपी मे अपराध और अपराधी दोनों बढ़ गए है .

Advertisement

महिला उत्पीड़न

समाजवादी पार्टी के नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने साफ कर दिया है कि कानून-व्यवस्था, महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर वह योगी सरकार को घेरेंगे. साथ ही यूपी में महिलाओं के खिलाफ हो रही अपराध की घटनाओं पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.

किसान आत्महत्या

योगी सरकार के किसान कर्जमाफी दांव के बावजूद , बीजेपी शासित राज्यों में लगातार किसान आन्दोलन और आत्महत्या , सरकार के सामने मुश्किलें पैदा कर सकती है. कांग्रेस  के नेता अजय प्रताप लालू के मुताबिक, 'आगरा से कुशीनगर तक, किसानों ने ऋण बोझ के कारण आत्महत्या की, लेकिन राज्य सरकार इस समस्या का अनुकूल समाधान निकालने में असफल रही है'.

जीएसटी

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी  जीएसटी  के हालिया मुद्दे पर भी योगी सरकार की घेराबंदी करने की कोशिश कर सकती है. व्यापारियों में जीएसटी को लेकर फैले असंतोष को सदन के पटल पर उठा सकती है. कांग्रेस और सपा दोनों ही दल जीएसटी लागू करने के तरीके को लेकर सवाल उठाती आई हैं. कांग्रेस ने तो केंद्र सरकार की ओर से आयोजित जीएसटी लॉन्च कार्यक्रम का भी बहिष्कार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement