Advertisement

योगी कैबिनेट में पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा को नहीं मिली एंट्री, डिप्टी सीएम बनने की थीं चर्चाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे एके शर्मा को सीएम योगी की कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. पूर्व आईएएस अधिकारी रहे शर्मा के बारे में लंबे समय तक चर्चा चलती रही कि वह यूपी के डिप्टी सीएम बन सकते हैं.

एके शर्मा एके शर्मा
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 26 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • लखनऊ में योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार
  • एक कैबिनेट और छह राज्य मंत्री बनाए गए
  • मंत्रिमंडल में पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा को जगह नहीं

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को हो गया. एक कैबिनेट और छह राज्य मंत्री बनाए गए हैं. हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद, बीजेपी विधायक पलटू राम समेत सात चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली.

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे एके शर्मा को सीएम योगी की कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. पूर्व आईएएस अधिकारी रहे शर्मा के बारे में लंबे समय तक चर्चा चलती रही कि वह यूपी के डिप्टी सीएम बन सकते हैं. हालांकि, इसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेतृत्व के बीच टकराव की भी अटकलें लगाई जाने लगीं.

Advertisement

मिशन 2022 में जुटी बीजेपी ने एके शर्मा को कुछ महीने पहले एमएलसी बनाया था और फिर बाद में उन्हें यूपी बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया गया. एके शर्मा को पीएम मोदी का करीबी बताया जाता है. वह पिछले करीब 18 साल से पीएम मोदी की टीम का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में कयास तो लग रहे थे कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. एक समय उनके प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने की चर्चाएं चलने लगी थीं, लेकिन कैबिनेट विस्तार से साफ हो गया कि ऐसा नहीं होने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, गन्ने का समर्थन मूल्य ₹325 से बढ़ाकर ₹350 किया

शर्मा को यूपी बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनका बयान भी सामने आया था. उन्होंने कहा था कि यूपी के लोग पीएम नरेंद्र मोदी को उतना ही चाहते हैं जितना साल 2014 में चाहते थे. चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री का नाम ही काफी है. शर्मा को कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान वाराणसी के काम-काज की जिम्मेदारी दी गई थी और उन्होंने महामारी को काबू में करने के लिए कई कड़े कदम भी उठाए थे. 

Advertisement

योगी कैबिनेट विस्तार में कौन-कौन बना मंत्री?

योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में एक कैबिनेट और सात राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इसमें जिन चेहरों को जगह मिली है, उसमें जितिन प्रसाद, संगीता बिंद, छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, दिनेश खटीक, संजीव कुमार गोंड और धर्मवीर प्रजापति का नाम शामिल हैं. जितिन प्रसाद इसी साल कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं और उन्हें यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्ज दिया गया है. अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह योगी सरकार का अंतिम कैबिनेट विस्तार माना जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement