Advertisement

Uttar Pradesh: फैजाबाद रेलवे जंक्शन अब हुआ अयोध्या कैंट स्टेशन, अधिसूचना भी हुई जारी

Faizabad Railway Junction rename to Ayodhya Cantt: फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम अब बदल कर अयोध्या कैंट स्‍टेशन करने की करने की अधिसूचना जारी हो गई है. अब यही फैजाबाद स्‍टेशन का नया नाम होगा.

Faizabad Railway Junction rename to Ayodhya Cantt Faizabad Railway Junction rename to Ayodhya Cantt
aajtak.in
  • अयोध्‍या ,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • बदल गया फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन का नाम
  • अधिसूचना के बाद मिला नया नाम

Faizabad Railway Junction Name change: फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन का नाम अब अयोध्‍या कैंट होगा. अब ये आधिकारिक हो गया है. इस बारे में आधिकारिक अधिसूचना भी जारी हो चुकी है. फैजाबाद रेलवे स्‍टेशन बदला जाएगा, इस बात का ऐलान राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर से हुआ था. 

अब कुल मिलाकर, फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट होगा, इसकी अधिसूचना आज जारी हो गई. प्रमुख सचिव,लोक निर्माण विभाग, नितिन रमेश गोकर्ण ने इस बात की अधिसूचना जारी की. 

Advertisement

इससे पहले  उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर इस बात की घोषणा हुई थी कि  फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट होगा. 

#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम "अयोध्या कैन्ट" करने का निर्णय लिया है। @spgoyal@sanjaychapps1@74_alok pic.twitter.com/P8qg4Gc2P3

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 23, 2021


वहीं भाजपा के सांसद लल्लू सिंह ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का प्रस्ताव दिया था. उन्‍होंने भी इस फैसले के लागू होने पर खुशी जाहिर की थी. 

अयोध्यावासियों के निवेदन को स्वीकार कर, #फैजाबाद_रेलवे_स्टेशन का नाम बदल कर #अयोध्या_कैंट करने के लिए मा• प्रधानमंत्री श्री @narendramodi , मा• गृहमंत्री श्री @AmitShah , मा• रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw व मा• मुख्यमंत्री पूज्य महंत श्री @myogiadityanath का हृदय से आभार। https://t.co/krDYsiLSUV

— Lallu Singh (@LalluSinghBJP) October 23, 2021

Advertisement

इससे पहले भी यूपी में कई शहरों के नाम बदले गए थे, यूपी की योगी आदित्‍यानाथ सरकार ने इससे पहले पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया था. वहीं फैजाबाद का नाम अयोध्या हो ही चुका है. मुगलसराय रेलवे स्‍टेशन का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर किया गया था. वहीं झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर रखने की सिफारिश की गई है. वहीं सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दिल्ली में यूपी सदन का नाम उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी किया था. वहीं यूपी भवन का नाम भी बदला गया था, इसका नया नाम उत्‍तर प्रदेश भवन संगम रखने की घोषणा हुई थी. 
ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement