Advertisement

मेरठ-गोरखपुर समेत 12 जेलों में गौशाला बनाएगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे की 12 जेलों में गौशाला बनाने का फैसला किया है. इसको लेकर गौशाला आयोग ने यूपी जेल विभाग के डीजीपी के साथ भी बैठक की है. पिछले काफी समय से इसपर विचार किया जा रहा था.

जेलों में खुलेगी गौशाला (फाइल फोटो- योगी आदित्यनाथ) जेलों में खुलेगी गौशाला (फाइल फोटो- योगी आदित्यनाथ)
नीलांशु शुक्ला/मोहित ग्रोवर
  • लखनऊ,
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे की 12 जेलों में गौशाला बनाने का फैसला किया है. इसको लेकर गौशाला आयोग ने यूपी जेल विभाग के डीजीपी के साथ भी बैठक की है. पिछले काफी समय से इसपर विचार किया जा रहा था.

किन जेलों में होंगी गौशाला?

सरकार पहले 4 जेलों में गौशाला विकसित करने की योजना बना रही थी, लेकिन अब ये संख्या 12 होगी. योगी सरकार मेरठ, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, बलरामपुर, नोएडा, फिरोजाबाद, कन्नौज, बाराबांकी, आगरा, फिरोजाबाद, रायबरेली और सीतापुर की जेलों में गौशाला बनाई जाएगी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अभी सरकार इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देख रही है, अगर यह सफल होता है तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

आपको बता दें कि कई बार राज्य में गायों और बाहर घूमने वाले अन्य जानवरों की वजह से फसल बर्बादी के मामले आते थे. ऐसे में इन गौशालाओं में बाहर घूमने वाले पशुओं को रखा जा सकता है, ताकि उनकी देखभाल की जा सके.

गौरतलब है कि इससे पहले भी खबर आई थी कि सरकार जेलों में पड़ी खाली जमीन पर ही गौशाला बनाएगी. यहां गायों की देखभाल कैदी ही करेंगे, इससे कैदियों को काम मिलेगा और उनकी कमाई भी बढ़ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement