Advertisement

नकल रोकने के लिए योगी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 3 घंटे में होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में नकल किए जाने की घटनाओं के बाद यूपी सरकार ने अब एक व्हाट्सऐप नंबर भी जारी कर दिया गया है, जिस पर नकल से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी जा सकेगी.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
विजय रावत
  • धर्मशाला,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में नकल किए जाने की घटनाओं के बाद यूपी सरकार ने अब एक व्हाट्सऐप नंबर भी जारी कर दिया गया है, जिस पर नकल से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी जा सकेगी.

यह वाट्सऐप नंबर 9454457241 है, जिस पर नकल से जुड़ी शिकायत की जा सकेगी जिसके बाद 3 घंटो के अंदर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक लैंडलाइन नंबर भी जारी किया है, जो 0522-2236760 है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल होने की खबरें सामने आ रही थीं, जिसकी वजह से यूपी सरकार चिंता में पड़ गई थी. भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार अभियान में यूपी में होने वाली परीक्षाओं में हो रही नकल को भी एक मुद्दा बनाकर उठाया गया था.

गोंडा में हुई रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि परीक्षाओं में नकल होना सही नहीं है, इसकी वजह से आने वाली पीढ़ी का शिक्षा पर बहुत ही बुरा असर पड़ेगा.

गुप्त रखी जाएगी शिकायतकर्ता की जानकारी
इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर परीक्षा में हो रही नकल से जुड़ी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी दी जा सकती हैं. प्रशासन ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि नकल की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement