Advertisement

यूपी: फुल स्पीड में दौड़ रहा बुलडोजर, अब आजमगढ़ में खाली हो गई सरकारी जमीन

Azamgarh News: यूपी के आजमगढ़ में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. SDM ने कार्रवाई कर सालों से कब्जा की हुई सरकारी जमीन को दबंगों से मुक्त कराया.

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • आजमगढ़ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
  • दबंगों के कब्जे से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन

UP News: यूपी में योगी सरकार 2.0 फुल एक्शन में है. अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर फुल स्पीड में दौड़ रहा है. अब आजमगढ़ में सरकारी जमीन खाली कराई गई है. आजमगढ़ के लालगंज इलाके में स्थित सरकारी अस्पताल के सामने दबंगों ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर रखा था जिसे प्रशासन ने रविवार को जमींदोज कर दिया. इस तरह सालों से कब्जाई हुई जमीन को दबंगों के चंगुल से मुक्त कराया गया.

Advertisement

लालगंज के एसडीएम एसएन त्रिपाठी ने बताया कि काफी दिनों से नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था. इसलिए  बुलडोजर से का इस्तेमाल करके अतिक्रमण हटाया गया. 4 साल से इन लोगों को अवैध निर्माण हटाने को लेकर नोटिस दी जा रही थी. तमाम हिदायत के बाद भी ये लोग पक्का निर्माण कर आवागमन बाधित कर रहे थे.

साथ ही उन्होंने बताया इस अवैध निर्माण की वजह से सरकारी अस्पताल में मरीजों और एंबुलेंस के आने-जाने में दिक्कतें हो रही थीं. अवैध निर्माण को ध्वस्त कराकर सरकारी जमीन को खाली कराया गया. दरअसल, लालगंज स्थित 100 बेड के सरकारी अस्पताल के सामने सरकारी जमीन कुछ लोग कब्जा किए हुए थे. उन्होंने इस जमीन पर अवैध पक्के निर्माण कर रखे थे. कई बार प्रशासन ने इन लोगों को अवैध निर्माण हटाने को लेकर नोटिस दिया था लेकिन इन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ.

Advertisement

रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम एसएन त्रिपाठी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पूरे अवैध निर्माण पर बुलडोजर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. कब्जाई गई सरकारी जमीन पर लोगों ने अपने घर और दुकानें बनाई हुई थीं. एसडीएम के आदेश मिलते ही बुलडोजर चालक ने दर्जनों पक्के मकानों पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया.

गौरतलब है कि 24 मार्च को गाजियाबाद में करोड़ों की अवैध संपत्ति को जमींदोज किया गया था. माफिया के रसूखदार होने के कारण नगर निगम बार बार कार्रवाई से कदम खींच लेता था. जनपद के वसुंधरा जोन के साइट चार में एक माफिया ने नगर निगम की 7084 हजार वर्ग मीटर की भूमि पर कब्जा कर बैंक्वेट हाल बना रखा था. जिसकी मौजूदा कीमत 85 करोड़ रुपये है. अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर इसे ध्वस्त कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement