Advertisement

डकैतों से मुठभेड़ में शहीद दरोगा को योगी सरकार देगी वीरता पुरस्कार

योगी सरकार ने शहीद को वीरता के लिए गैलेंट्री मेडल यानि वीरता पुरस्कार देने का ऐलान किया हैं. इस बीच सूबे के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने शहीद के पिता से बात कर सांत्वना दी हैं..

लखनऊ पुलिस की ओर से दरोगा से लेकर एसएसपी तक अपना एक दिन का वेतन देंगे. लखनऊ पुलिस की ओर से दरोगा से लेकर एसएसपी तक अपना एक दिन का वेतन देंगे.
सना जैदी
  • ,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी ने चित्रकूट में डकैतों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दारोगा जयप्रकाश सिंह के पिता श्री श्याम बिहारी सिंह से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की हैं. दारोगा जयप्रकाश सिंह का शुक्रवार को जौनपुर के नेवरिया में अंतिम संस्कार किया जा चुका है. योगी सरकार ने शहीद को वीरता के लिए गैलेंट्री मेडल यानी वीरता पुरस्कार देने का ऐलान किया हैं. इस बीच सूबे के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने शहीद के पिता से बात कर सांत्वना दी हैं.

Advertisement

अपर पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आनंद कुमार और सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह ने उनके पैतृक गांव जाकर श्रद्धांजलि दी.

साथ ही लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार समेत सभी पुलिसकर्मियों ने एक-एक दिन का अपना वेतन शहीद के परिजनों को देने का फैसला किया हैं. दीपक कुमार ने कहा कि शहीद दारोगा जे पी सिंह को लखनऊ पुलिस का सलाम! उनके परिवार को लखनऊ पुलिस की ओर से दरोगा से लेकर एसएसपी तक अपना एक दिन का वेतन देंगे.

गौरतलब है कि बुधवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खूंखार बबुली कोल गिरोह जंगल किनारे के गांव निही चिरैया के करीब वन विभाग की चौकी के आसपास मौजूद हैं. इस पर पुलिस ने मऊ और मानिक सर्किल की दो पुलिस टीमें बनाकर जंगल की तरफ रवाना किया हैं.

Advertisement

दरअसल पुलिस को देखते ही डकैतों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं थी. पुलिस जब तक संभलती तब तक में दरोगा जयप्रकाश सिंह के पेट और पैर में दो गोलियां लग चुकि थी. पुलिस उनको जितनी जंगल से बाहर लाती, उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

योगी सरकार ने शहीद श्री जेपी सिंह के परिवार को गृह विभाग और मुख्यमंत्री कोष से 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. योगी सरकार ने यह भी कहा कि शहीद सब इंस्पेक्टर श्री जेपी सिंह के नाम पर उनके गांव में एक द्वार बनाने की घोषणा और उनके नाम पर एक सड़क का नामकरण भी किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement