Advertisement

कुमार विश्वास को धमकी देने वाला अरेस्ट, बोला- केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकता

कवि कुमार विश्वास को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह कुमार विश्वास को पहले भी कई बार ईमेल भेज चुका है. उसने कुमार विश्वास के कुछ बयान सुने. इसमें कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की थी.

कवि कुमार विश्वास को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार कवि कुमार विश्वास को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

मशहूर कवि कुमार विश्वास को ईमेल के जरिए धमकी देने वाले शख्स को गाजियाबाद पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. आरोपी की पहचान लोकेश शुक्ला के रूप में हुई है.

कई बार भेज चुका है ईमेल

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह कुमार विश्वास को पहले भी कई बार ईमेल भेज चुका है. इसमें उसने खुद की लिखी कविताएं भेजी थीं. लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया.

Advertisement

बयान सुनकर हुआ गुस्सा

इसी बीच उसने कुमार विश्वास के कुछ बयान सुने. इसमें कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की थी. इसी गुस्से में उसने कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी और अमर्यादित टिप्पणी भी की. 

भगवान श्रीराम पर की अमर्यादित टिप्पणी

आरोपी ने बताया कि वह अरविंद केजरीवाल को पसंद करता है. उनकी पार्टी के खिलाफ किसी भी तरह की बात नहीं सुन सकता है. आरोपी ने भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिप्पणी भी की. 

आवेश में आकर दी धमकी

उसका कहना है कि उसने आवेश में आकर धमकी भरा ई-मेल कुमार विश्वास को भेजा था. इस पूरे प्रकरण में गाजियाबाद के एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि कवि कुमार विश्वास को धमकी भरे ईमेल भेजे जाने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई, जो कि उस तक पहुंच गई और गिरफ्तार करने में सफलता पाई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement