Advertisement

Raju Srivastava health: 'राजू भैया ठीक हो जाएं, हम शराब पीना छोड़ देंगे', कानपुर नशा मुक्ति केंद्र में युवकों ने लिया संकल्प

Raju Srivastava health update: कानपुर के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवकों ने राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही संकल्प लिया कि अगर उनके चहेते कॉमेडियन गजोधर भैया उर्फ राजू भैया ठीक हो जाते हैं तो वे शराब पीना हमेशा के लिए छोड़ देंगे. कभी भी शराब को हाथ तक नहीं लगाएंगे.

कानपुर नशा मुक्ति केंद्र में राजू के लिए किया गया हनुमान चालीसा का पाठ. कानपुर नशा मुक्ति केंद्र में राजू के लिए किया गया हनुमान चालीसा का पाठ.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

राजू श्रीवास्तव का ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है. पिछले 9 दिनों से डॉक्टर्स लगातार उन्हें ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. बीच में उनकी सेहत में सुधार भी हुआ था. पर अब उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. अब दुआओं का ही सहारा है. कानपुर में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. यहां नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवकों ने राजू के लिए प्रार्थना की और संकल्प लिया कि अगर राजू ठीक हो जाएंगे तो वे लोग भी हमेशा-हमेशा के लिए शराब को अलविदा कह देंगे.

Advertisement

युवकों ने कहा कि गजोधर भैया उर्फ राजू भैया उनके फेवरेट कमेडियन हैं. जब से राजू खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं उन्हें काफी दुख हुआ है. युवकों ने उनके लिए भगवान से प्रार्थना की और कहा, ''भगवान अगर राजू भैया को ठीक कर देंगे तो हम रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. कभी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे. शराब पीना हमेशा के लिए छोड़ देंगे.''

नशा मुक्ति केंद्र के डॉक्टर ने कहा कि इलाज के लिए आए युवकों का मनोरंजन करवाने के लिए उन्हें राजू श्रीवास्तव के चुटकुले सुनाए जाते थे. यहां सभी युवक उनसे बहुत प्यार करते हैं. जब से उन्हें राजू भैया के बीमार होने की खबर मिली है, उन लोगों का सेंटर में मन नहीं लगता. खाना-पीना भी कम कर दिया है. बस दिन-रात भगवान से यही दुआ करते हैं कि राजू भैया जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

Advertisement

सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर गौरव ने बताया कि युवकों ने सेंटर में हनुमान चालीसा का पाठ करके सौगंध खाई है कि राजू भैया अगर ठीक हो जाएंगे तो वे शराब हमेशा के लिए छोड़ देंगे.

इलाज के लिए भर्ती एक युवक ने कहा, ''राजू भैया कानपुर का दिल हैं. हम उनसे बहुत प्यार करते हैं. उनकी सेहत जल्द से जल्द ठीक हो जाए, बस यही दुआ है हमारी.'' दूसरे युवक ने कहा, ''हमने अपने घर वालों के कहने पर कभी शराब नहीं छोड़ी. लेकिन अगर राजू भैया को भगवान ठीक कर दे तो मैं हमेशा के लिए शराब छोड़ दूंगा.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement