Advertisement

अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की Z कैटेगरी सुरक्षा वापस

Uttar Pradesh Assembly Elections: उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीटों में एक करहल सीट से एसपी सिंह बघेल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में थे.

एसपी सिंह बघेल (File pic) एसपी सिंह बघेल (File pic)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • 10 मार्च तक एसपी बघेल ने दी गई थी सुरक्षा
  • चुनाव प्रचार के दौरान बघेल के काफिले पर हुआ था हमला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में करहल सीट से अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के खिलाफ मैदान में उतरे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) की जेड कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली गई है. अखिलेश यादव के सामने रण में उतरे एसपी सिंह बघेल के काफिले पर प्रचार के दौरान हमला हुआ था. इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एसपी सिंह बघेल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी थी.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा था कि एसपी सिंह बघेल को चुनावी नतीजों का ऐलान होने तक यानि की 10 मार्च तक जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. अब जब नतीजों का ऐलान हो गया है तो मंत्रालय ने सुरक्षा वापस ले ली है. 

बीजेपी सांसद की सुरक्षा को भी लिया गया वापस
बघेल के साथ ही गृह मंत्रालय ने बीजेपी सांसद डॉ. रमेश चंद्र बिंद की सुरक्षा भी वापस ले ली है. रमेश चंद्र बिंद को चुनाव के समय एक्स कैटेगरी की सुरक्षा की दी गई थी.

हमले में बाल-बाल बचे थे बघेल
दरअसल, 1 फरवरी को एसपी सिंह बघेल का काफिला करहल की ओर बढ़ रहा था, जैसे ही अतीकउल्लापुर आया, तभी उनके काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले में एसपी सिंह बघेल की जान बाल-बाल बच पाई थी.

Advertisement

करहल में अखिलेश के आगे नहीं चला बघेल का जादू
बता दें कि करहल विधानसभा सीट पर एसपी सिंह बघेल को हार का सामना करना पड़ा है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और करहल विधानसभा से सपा उम्‍मीदवार अखिलेश यादव उन्हें 67504 वोटों से हराया है. सपा उम्‍मीदवार अखिलेश यादव को 148196 वोट हासिल किए है और उनको मिले मतों का प्रतिशत 60.12 रहा है, वहीं, बीजेपी उम्‍मीदवार प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को कुल 80692 वोट मिले ओर उनको मिले मतों का फीसदी 32.74 फीसदी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement