Advertisement

यूपी जिला पंचायत चुनावः गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में हारी कांग्रेस, BJP को अध्यक्ष की कुर्सी

कांग्रेस की प्रत्याशी आरती सिंह को कुल 52 में से 22 वोट मिले वहीं बीजेपी की उम्मीदवार रंजना चौधरी को 30 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार आरती को बीजेपी की रंजना ने आठ वोट के अंतर से शिकस्त दी.

रायबरेली में जीती बीजेपी (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई) रायबरेली में जीती बीजेपी (प्रतीकात्मक तस्वीरः पीटीआई)
शैलेन्द्र प्रताप सिंह
  • रायबरेली,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST
  • कांग्रेस उम्मीदवार को 8 वोट से मिली शिकस्त
  • बीजेपी की रंजना ने कांग्रेस की आरती को हराया

यूपी के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 67 जिलों में जीत दर्ज की है. बीजेपी ने कांग्रेस को गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में भी हरा दिया है. कांग्रेस की प्रत्याशी आरती सिंह को कुल 52 में से 22 वोट मिले वहीं बीजेपी की उम्मीदवार रंजना चौधरी को 30 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार आरती को बीजेपी की रंजना ने आठ वोट के अंतर से शिकस्त दी.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी की ओर से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने कमान संभाली तो वहीं बीजेपी की रणनीति विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) दिनेश प्रताप सिंह के हाथों में थी. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस की हार के साथ ही कांग्रेस का एक और किला ढह गया. सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस की प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत सकीं.

गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए सुबह से ही चारो तरफ गहमागहमी का माहौल था. जहां एक तरफ बीजेपी के पंडाल में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, विधायक और नेता मौजूद थे तो वहीं कांग्रेसी खेमे में पूर्व विधायकों सहित सपा के बड़े नेताओं के साथ-साथ रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा भी मौजूद रहे. मतदान तक तो दोनों ही पक्षों में एक दूसरे को हराने का आत्मविश्वास दिख रहा था लेकिन धीरे-धीरे जब परिणाम का वक्त आया, दोनों खेमों से प्रत्याशियों के समर्थकों में खामोशी छा गई.

Advertisement

जब परिणाम आया तब बीजेपी के खेमे में उत्साह का संचार हो गया तो वहीं, केएल शर्मा अपने काफिले के साथ दिल्ली रवाना हो गए. बीजेपी ने 65 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया था और प्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव नतीजे सामने आए तो पार्टी अपने लक्ष्य से अधिक सीटें जीतने में सफल रही.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement