Advertisement

मिशन संजीवनी: होम क्वारंटाइन लोगों को घर पर मिलेगी दवा, जोमैटो के डिलीवरी बॉय देंगे दस्तक

गुरुवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ‘मिशन संजीवनी’ की शुरुआत की. इसके तहत जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय जिले में होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रिमत मरीजों को दवाइयों की होम डिलीवरी करेंगे.

गौतम बुद्ध नगर में मिशन संजीवनी की शुरुआत गौतम बुद्ध नगर में मिशन संजीवनी की शुरुआत
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 07 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:44 AM IST
  • होम आइसोलेशन के मरीजों को दवा पहुंचाएंगे जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय
  • गौतम बुद्ध नगर में मिशन संजीवनी की शुरुआत

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों में सभी मरीजों को बेड नहीं मिल रहे. जिसके चलते ज्यादातर मरीजों को होम आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर में अपना इलाज कराना पड़ रहा है. लेकिन एक बड़ी समस्या, इन संक्रमितों तक मेडिकल सुविधाएं पहुंचाना है.

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन इसको लेकर लगातार प्रयास कर रहा है, गुरुवार को जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ‘मिशन संजीवनी’ की शुरुआत की. इसके तहत जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय जिले में होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रिमत मरीजों को दवाइयों की होम डिलीवरी करेंगे.

Advertisement

जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन संजीवनी की शुरुआत की गई है. इसके तहत जिले में होम आइसोलेशन वाले मरीजो को जोमैटो डिलीवरी बॉयज और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा जरूरी दवाइयां और अन्य मेडिकल किट पहुंचाई जाएगी. इसके साथ ही मिशन शक्ति के तहत ऑक्सीजन की पूर्ति की कोशिश की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन एयर फोर्स की मदद ली जा रही है. 

क्लिक करें- यूपी: पंचायत चुनाव हारने पर आग-बबूला हुए पूर्व प्रधान, JCB से खुदवा दी पूरी सड़क 

एयर फोर्स की मदद से ऑक्सीजन टैंकर मंगाया जा रहा है और ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने के लिए भेजा जा रहा है. जिला प्रशासन लगातार प्रयास में है कि ऑक्सीजन की पूर्ति की जा सके. मिशन संजीवनी के तहत जिला प्रशासन को उम्मीद है कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों को रहता मिलेगी. इसी कारण इस कार्यक्रम को शुरू किया गया है.

Advertisement

इस मिशन के तहत जिले भर में होम आइसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल किट वितरित की जाएगी. इसके लिए जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय की मदद ली जा रही है. जिलाधिकारी ने सेक्टर-39 से हरी झंडी दिखा कर इन्हें रवाना किया. ये डिलीवरी ब्वॉय और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मिल कर जिले के होम आइसोलेटेड मरीजों को दवाएं और अन्य मेडिकल किट पहुंचाएंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement