आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती को उत्तर प्रदेश में अरेशट कर लिया गया है. सोमनाथ भारती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कोर्ट से आप विधायक को बड़ा झटका लगा है. 13 जनवरी को जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इससे पहले आज रायबरेली में उनपक स्याही फेंका गया. रायबरेली में पार्टी कार्यक्रम में थे सोमनाथ भारती. दरअसल, आप विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. देखें वीडियो.
Aam Aadmi Party (AAP) MLA Somnath Bharti has been arrested in Amethi, Uttar Pradesh on Monday. Earlier, today in Rae Bareli, the ink was thrown at him during a party program. Arrested for criminal intimidation (Section 503) and promoting enmity between groups (Section 153A), using the indecent language for CM Yogi Adityanath. Watch the video to know more.