कुछ दिन पहले लखनऊ के विभूतिखंड के कठौता चौराहे पर मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. हत्याकांड के पीछे वजह गैंगवार बताई जा रही है. मामले के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस शूटर गिरधारी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. अब गिरधारी ने खुद दिल्ली में सरेंडर कर दिया था. पुलिस का दावा है कि गिरधारी भागने की कोशिश कर रहा था इस दौरान उसकी एनकाउंटर में मौत हो गई. देखें वीडियो.