अब बात समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के रोड शो की. उत्तर प्रदेश में भले ही चुनाव भी दूर हैं लेकिन सियासी रंग अभी से चढऩा शुरू हो गया है. पूर्वांचल की सियासी बिसात पर अभी से गोटियां बिछने लगी हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अखिलेश विजय यात्रा निकाल रहे हैं. कल ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हुआ है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का श्रेय लेने के लिए अखिलेश यादव कल ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रथ दौड़ाना चाहते थे, लेकिन उद्घाटन ना होने की वजह से जिला प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी थी. अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस पर समाजवादी रथ निकालेंगे और पुष्पवर्षा करेंगे. दरअसल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर वो दावा ठोंक रहे हैं कि ये उनका प्लान था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
A day after Prime Minister Narendra Modi officially inaugurated the Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh, the Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav kicked off his fourth phase of Samajwadi Vijay Yatra from Ghazipur. Watch the video for more information.