यूपी के अमरोहा में नेशनल हाईवे-9 पर गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई हैं. पंजाब से हरदोई जा रही डबल डेकर वोल्वो बस में लगभग दो दर्जन गुंडों ने तोड़फोड़ और मारपीट की. पूरी घटना गजरौला सीओ दफ्तर के सामने हुई. देर रात हुई इस गुंडागर्दी का वीडियो पास में रहने वाले लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया. हमले में करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A double decker bus was attacked in Amroha at a National Highway. About two dozen goons ransacked the double-decker Volvo bus going from Punjab to Hardoi. The whole incident happened in front of Gajraula CO office. Watch the video.