जो दंगे फैलाएगा वो बच नहीं पाएगा, कानून के शिकंजे में जरूर आएगा. यही यूपी में दंगाइयों को काबू में करने का योगी सरकार का मॉडल है. हिंसक प्रदर्शनों के दौर के एक हफ्ते बाद अब कानपुर में दंगाइयों पर बुलडोजर के एक्शन का दौर शुरु हो गया है. जिन्होंने कानपुर दंगों में पत्थर चलाए, गोलियां चलाईं, अब उनके घरों-दुकानों पर बुलडोजर चल रहा है. बता दें कि पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर ने हाल ही में कानपुर दंगे के मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी के करीबी और लोकल मुस्लिम नेता मोहम्मद इश्तियाक की बिल्डिंग को जमींदोज किया. देखें वीडियो.
On Saturday, Yogi Adityanath chaired a high-level meeting with the police and district officials and gave a 14-point memo following massive protests in the state over the Prophet remark row. The action of 'bulldozers’ is against professional criminals/mafia, which should be continued. Watch this video to know more.