अयोध्या में राम के नाम पर सरकारी जमीन का ही सौदा हो गया. अयोध्या में एक जमीन राम मंदिर के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने खरीदी. एक जमीन जो पहले अयोध्या में मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के भांजे ने बीस लाख में खरीदी, उसे ढाई करोड़ में राम मंदिर ट्रस्ट को बेचा गया. अब वही जमीन पता चला है कि सरकारी है. अयोध्या से आजतक की एक्सक्लूसिव इन्वेस्टिगेशन में सब रजिस्ट्रार ने कई खुलासे किए. देखिए.
Amid the ongoing Ayodhya land purchase controversy, a big revelation has been made by Aaj Tak's investigation report. A land that was earlier bought by Ayodhya Mayor Rishikesh Upadhyay's nephew for twenty lakhs and sold to the Ram Mandir Trust for 2.5 crores was government land. A Sub Registrar of Ayodhya makes big revelations regarding the Ayodhya land deal in Aajtak's exclusive investigation. Watch the video.