दीपावली के त्योहार की धूम पूरे देश में है और अयोध्या सज संवर कर तैयार है. उस कहानी को दोहराने के लिए लिए जब लंका विजय के बाद भगवान राम वापस आए थे. सीएम योगी भी सरयू घाट पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव में शामिल होंगे. जहां साढ़े पांच लाख दीये जलाने का नया रिकॉर्ड बनेगा. देखें
The city of Ayodhya is all set to celebrate the first Diwali after the foundation-stone ceremony for Ram Temple's construction which was conducted on August 5 this year. Preparations have been completed to celebrate the Deepotsav. Watch video.