प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को देश की जनता को समर्पित करेंगे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए काशी के 8 लाख घरों में प्रसाद बांटने की तैयारी है. इसे बनाने में 14 हजार किलो बेसन, सात हजार किलो चीनी और सात हजार किलो घी का इंतजाम किया गया है. प्रसाद में लड्डू बनाए जाएंगे. इसे बनाने के लिए दस लोगों को लगाया गया है. इसके लिए 600 श्रमिक दिन-रात काम कर रहे हैं. इस काम के लिए कई हलवाई दिन-रात जुटे हुए हैं. इन लड्डुओं की पैकिंग करने के लिए महिलाओं और पुरुषों दोनों को लगाया गया है. हर पैकेट में दो-दो लड्डू रखे जाएंगे. डोर टू डोर प्रसाद पहुंचाया जाएगा. देखिए आजतक के संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.